Facebook ka Password Kaise Pata Kare | फेसबुक पासवर्ड भूल गए हो तो ऐसे ढूंढे

अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन नही कर पा रहे हैं तो परेशान ना हो, क्योकि आज हम आप लोगों को यह सीखाने जा रहे हैं कि फेसबुक का पासवर्ड कैसे देखा जाता हैं, और पुन: उस भूल हुए पासवर्ड वाले फेसबुक अकाउंट को लॉगिन किया जाता हैं। मतलब यह कि अगर आप फेसबुक का पासवर्ड भूल जाते है तो बहुत ही आसानी से ये पता लगा सकते हैं कि आपने जो फेसबुक अकाउंट बनाया था और उस वक्त जो पासवर्ड का उपयोग करके अकाउंट शुरू किया था उसका पासवर्ड क्या हैं।

यदि आप उस फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करना चाहते हैं जिसका पासवर्ड आप भूल चुके हैं, तो आप उस कमाउंट को दो तरीका से लॉगिन कर सकते हैं, पहला तो Facebook Password Forgot  करके ओर दुसरा, फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड देख करके। आपको फेसबुक का पासवर्ड कैसे और कहां मिलेगा वो आपको इस आर्टिकल में जानने को मिल जाएगा। और इतना ही नही इस लेख को पढ़ने के बाद एक ही फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड का पता नही लगा सकते, बल्कि जितने भी आपने अभी तक फेसबुक बनाए होंगे उन सभी का पासवर्ड आप देख सकते हैं।

Facebook का पासवर्ड कैसे पता करें?

अगर आप फेसबुक अकाउंट के सेटिंग मे जाकर Change password वाले विकल्प मे जाते है तो वहां आपको पासवर्ड पासवर्ड देखने को मिल जाएगा। वहां से पासवर्ड देख कर उस अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं जिसका फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है।

अपने मोबाइल मे Google Chrome ओपन करे ऊपर राइट साइट मे थ्री डाॅट दिख रहा होगा उस पर क्लिक करिए।

Facebook passwaord

थ्री डाॅट पर क्लिक करने के बाद, नेक्सट आपको Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उस पर क्लिक कर दे। फ्रेंड्स किसी अन्य विकल्प पर आप ना क्लिक करे निचे दिए गए Image को देख करके उसी ऑप्शन पर क्लिक करे जिस ऑप्शन पर आपको क्लिक करने के लिए कहा गया है।

Facebook passwaord2

जैसे ही आप Settings का विकल्प पर क्लिक करते है तो फिर से आप एक नेक्सट पेज पर चले जाएंगे, और वहा आपको पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा, उस पासवर्ड वाले विकल्प पर क्लिक करे।

facebook password3

अगर आप पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है तो एक और नया पेज खुलेगा जहां पर आपको वो सारे अकाउंट दिख जाएगा, जिस किसी वेबसाइट या एप्प पर आप लाॅगिन किए होंगे। उदारहण के लिए मुझे फेसबुक का पासवर्ड जानना है की जो हमने इसका पासवर्ड क्या रखा था वो क्या हैं, तो जानने के लिए Facebook पर क्लिक कर देता हूं।

Facebook passwaord4

अब आप उस पेज पर जा करके अपना फेसबुक का पासवर्ड देख सकते है निचे के Image मे बताए गए Show पर क्लिक करके आसानी से आप अपना फेसबुक का पासवर्ड देख करके दोबरा से लाॅगइन कर सकते हैं।

आप इस प्रकार से अपना फेसबुक का पासवर्ड देख सकते है। फ्रेंड्स अभी तक आपने सिखा है की Facebook ka Password Kaise Pata Kare अगर आप फेसबुक पासवर्ड बदलना नही चाहते है सीधे Forget करना चाहते है तो निचे बताए गए पैराग्राफ को पढ़े-

फेसबुक पासवर्ड फॉरगेट कैसे करें

आपके साथ बहुत ही आसान तरीके बताने जा रहे है जिससे आप बस कुछ ही सकेंड मे कर सकते हो।

Step 1 : Logout Your Facebook Account सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट से लाॅग आउट हो जाए अगर आप पहले से लाॅग आउट है तो नेक्सट

Step 2 : Go to Login Page इस लाॅगइन बाॅक्स मे आप Gmail & Mobile Number दे जिससे आप फेसबुक अकाउंट बनाए है

Step 3 : Forget Password जहां पासवर्ड का ऑप्शन है उसके निचे ही Forget का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे। और Verification code के लिए अपना अकाउंट सिलेक्ट करे। जिस भी विकल्प का आप चयन करते हो ईमेल हो या फोन नम्बर उस पर कोड सेंड किया जाएगा उस कोड को आपको यहां Paste करनी है जिस भी ऑप्शन का चयन करना चाहते हो वो सिलेक्ट करे और Send Code पर क्लिक करदे।

Step 4 : Enter verification code जो भी कोड आपको प्राप्त हुआ है वो कोड आप यहां Paste करके नेक्सट क्लिक करे।

Step 5 : Create new password अब आप अपने इक्छा अनुसार नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते है आप ऐसा पासवर्ड बनाए जो आपको याद रहे ना की ऐसा पासवर्ड क्रिएट कर ले जिसे आप दो तीन दिनो मे ही भूल जाए। अगर आप पासवर्ड बार बार भूल जाते है तो Notebook मे पासवर्ड लिख करके रखले। इसके अलावा आप Chrome मे जा करके पासवर्ड देख सकते है।

Facebook email id कैसे पता करें?

अगर आप फेसबुक का ईमेल आडी भूल जाते है तो आप बिना आडी के लाॅगइन नही कर सकते। लेकिन एक ऑप्शन दिया गया है जिससे अगर आप फेसबुक ईमेल आडी भूल चुके है तब भी आप अपने उसी फेसबुक अकाउंट में लाॅगइन कर सकते हैं कैसे लाॅगइन कर सकते है चलिए जानते है।

ईमेल आईडी के अलावा आप User id की हेल्प से Login कर सकते है ये User id आपको फेसबुक प्रोफाइन बनाते वक्त दिया गया था इसी की हेल्प से आप लाॅगइन कर सकते है। अगर आपको User id पता है तो अच्छी बात है और आपके लिए बहुत ही आसानी हो जाएगा लेकिन अगर आपको User id पता नही है तो आप अपने किसी फ्रेंड्स का फोन लेकर फेसबुक पर जाए और आप अपना नाम सर्च करे

जिस भी नाम से आप फेसबुक अकाउंट बनाए थे। सर्च करने के बाद आप अपना नाम एवं आइकाॅन पर क्लिक करदे और प्रोफाइल View पर क्लिक करके आप अपना User id देख सकते है और वहां से Copy करके आप अपने अकाउंट मे लाॅगइन कर सकते है।

निष्कर्ष

अगर आपको इस विषय मे सीखने को मिला हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। फ्रेंड्स आपलोगो को पता चल ही गया है की अगर आप फेसबुक का पासवर्ड भूल जाते हो तो किस प्रकार से आप देख सकते हो की आपके फेसबुक का पासवर्ड क्या है अगर आपको इन तरीके से पता नही लगा पाते है की फेसबुक पासवर्ड क्या है तो आप हमे Comment करके बता सकते है हम उसी वक्त आपके प्राॅब्लम्स को साॅल्व करने के कोशिश करेंगे।

FAQ अकसर इस विषय पर पूछे जाने वाले सवाल

Q :  मेरा पासवर्ड क्या है?
Ans : Chrome ओपन करे, Setting वाले ऑप्शन के जा करके Manage account मे पासवर्ड का विकल्प होगा वहां से आप देख सकते है की आपके फेसबुक का पासवर्ड क्या है।
Q :  फेसबुक का पासवर्ड पता कैसे करें?
Ans : Manage Account मे जाकरके पासवर्ड वाले ऑप्शन मे देख सकते हो।
Q : इंटर पासवर्ड क्या होता है?
Ans : इसका मतलब होता है पासवर्ड दर्ज करें

मेरा नाम सुनील पासवान है, मैं अभी फुल टाइम ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस वेबसाइट के साथ मैंने कई वेबसाइट बनाई हैं जहाँ मैं अपना नॉलेज लोगों के साथ साझा करता हूँ

Leave a Comment