Facebook Group Kaise banaye ।और Facebook Group से बाहर कैसे निकले

आज और बात करने जा रहे हैं कि फेसबुक ग्रुप कैसेबना और उस ग्रुप से बाहर निकलें, अगर आप यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं और अगर आप इसे नहीं पढ़ना चाहते हैं, तो आप एक और लेख भी पढ़ सकते हैं, आपको कई ऐसे पोस्ट मिलेंगे जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद करेंगे और साथ ही आप अन्य विषयों पर लेख भी पढ़ सकते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि फेसबुक ग्रुप बनाना बहुत ही आसान है, आप इसे सिर्फ पांच मिनट में सीख जाएंगे और फेसबुक ग्रुप से बाहर निकलना और भी आसान हैं।

Facebook Group Kya hai

जिस प्रकार से हम WhatsApp Group क्रिएट कर ग्रुप मे Massage, Audio तथा Video इत्यादि Send तथा Receive करते है ठीक उसी प्रकार से आप एक फेसबुक ग्रप क्रिएट कर उसमे मैसेज,ओडियो और विडियो इत्यादि Send एवं Receive कर सकते हैं किंतु व्हाट्सएप्प मे आप केवल 257 सदस्य का हि ग्रुप बना सकते हो दो कि इसमे लिमिटेड है परंतू फेसबुक ग्रुप मे जितना चाहे उतने मेंबर का समूह क्रिएट कर सकते हो दोस्तो आप किसी के लिए भी आप एक फेसबुक ग्रुप क्रिएट कर सकते हो बस आपको निचे बताए गए Step को Follow करनी है एवं आप Facebook Group क्रिएट करना बहुत हि आसानी से सीख जाओगे। 

Facebook ग्रुप कैसे बनाए?

दोस्तो सबसे पहले फेसबुक ग्रुप बनाने के लिए आपके मोबाइल मे फेसबुक डाउनलोड होना चाहिए अगर इंस्टाॅल नही है तो पहले Facebook Install करे, इसके अलावा आप अपने कप्यूटर मे भी बना सकते है अगर मोबाइल क्रिएट करना चाहते हो तो फेसबुक Open करे तथा Facebook  Home page पर आए।

अगर आपके पास मोबाइल फोन या PC है जिसमे भी आप ग्रुप बनाना चाहते हैं अगर आप PC में Open करेंगे तो आपको Left Side मे 4 नम्बर पर आपको Group का Option मिलेगा

उस पर क्लिक करें। आपके जिनते भी ग्रुप होगा उस वो सब आपको दिख जाएगा अगर आप नया ग्रुप बनाना चाहते है तो Create New Group पर टैप करे

  • Group Name : दोस्तो जिस भी Name से आप फेसबुक ग्रुप बनाना चाह रहे हो वो नाम लिखे।
  • Choose Privacy : मे आपको दो ऑप्शन मिलेगा एक Pubic एवं Private होगा जो भी आप रखना लहते है उस पे क्लिक करे दोस्तो अगर आप Public ग्रुप बनाओगे तो दोस्तो बिना आपके ग्रुप के Link दिए वो ग्रुप जोइन कर सकता है एवं Facebook पर भी सर्च कर के कोई भी व्यक्ति Join हो सकता हैं और दोस्तो Private ग्रुप यह अर्थ होता है कि  अगर आप Private ग्रुप बनाते हो तो जब भी आप किसी को Group Link दोगे ग्रुप जोइन करने के लिए बस वही Join कर सकता हैं बिना आपके ग्रुप लिंक दिए कोई भी ग्रुप में जोइन नही हो सकता हैं जो भी Option आप रखना चाहते हो उसको Select करे निचे एक और ऑप्शन होगा।
  • Invite Friends (Option) इस ऑप्शन के मदत से आप अपने Friends को Group में Add कर सकते हो जितने आपके Friends होंगे उस का नाम आ जाएगा जिस किसी को ग्रुप में Add करना चाहो उसे Add कर सकते है बस उस को सिलेक्ट करे और Create  वाले बटन को क्लिक करे।

दोस्तो अब आपका फेसबुक ग्रुप बन चुका है अब आप Create Post पर क्लिक करके आप ग्रुप में पोस्ट कर सकते हैं दोस्तो आप जो भी Post करना चाहते है वो अब कर सकते है आप बस Create Post पे क्लिक कर और आप जो भी पोस्ट करोगे वह आपके Group मे Show होगा।

Facebook Group Se Kaise Nikale?

जितना आसान है फेसबुक ग्रुप बनाना उससे से भी आसाना है Facebook group से बाहर निकलना तो अब चलिए जानते है की फेसबुक ग्रुप से बाहर कैसे निकलते हैं सबसे पहले आप उस ग्रुप में जाए जिससे आप बाहर निकलना चहते हो ग्रुप पर क्लिक करो जितने भी ग्रुप मे जुड़े होंगे वह सब आपको मिल जाएगा। दोस्तो आप जिस भी Group Se nikalna चाहते है उस ग्रुप पर Click करें और ऊपर आपको राइट साइड में थ्री डाॅट दिख रहा होगा उस पर क्र

Facebook Group
Facebook Group

इस पर Click करें आपको 10 Option आएंगा उसमें से एक Leave Group का ऑप्शन होगा उस पर टैप करे उसके बाद कुछ इस तरह का आएगा

               Leave Group
Do you want to leave your Group Name?

और सामने ही तिन और ऑप्शन होगा

  • More option
  • Cancel
  • Leave Group

दोस्तो अब आपको Leave group का ऑप्शन पर करनी हैं उसके आगे आपसे पूछा जाएगा कि आप इस ग्रुप से बाहर किन कारणों से निकलना चाहते हैं अगर आप कारण बताना चाहते हो तो उसे बता सकते हो अगर नही बताना चाहते हो तो ऐसी कोई बात नही है. दोस्तो  अब आप उस ग्रुप से बाहर आए गए हैं।

फेसबुक ग्रुप मे मेंबर कैसे बढ़ाएं

फेसबुक ग्रुप मे सदस्य बढ़ाने के लिए आपको हम कुछ तरिके शेयर करने जा रहे है जिसे जान कर आप फेसबुक ग्रुप मे Member बढ़ा सकते हैं

  1. Social media : फ्रेंड अगर आपके पास सोशल मीडिया पर Followers है तब आपको बहुत ही आसानी होगा ग्रुप मे सदस्य बढ़ना आप अपने Social media Page से ला सकते हैं।
  2. Facebook Search engine : दोस्रतो आप इस तरह भी ग्रुप में सदस्यों का संख्या Increase कर सकते हो। लेकिन दोस्तो अगर इस प्रकार मेंबर इंक्रीज करना चाहते हो तो आपको इसके लिए Group को Public कर देनी है जिससे फेसबुक पर जब भी कोई सर्च करता है तो Search result मे आए।
  3. Friends Invite : आप के फेसबुक पर जितने भी फ्रेंड है उन सब को Invite कर सकते हैं आपके फ्रेंड ग्रुप Join कर सकता इसलिए यह तरिके से भी आप ग्रुप मे सदस्य Increase कर सकते हो।

friends ko  Invite Kaise kare

सबसे अपको अपने फेसबुक के Home Page पर जाना है और आप जो भी Friends को Invite करना चाह रहे है , जैसे कि अगर आपने  Facebook Page या फेसबुक ग्रुप में Invite करना चाहते है उस पर क्लिक करें एक ऑप्शन आपको Invite Members का होगा उस पर Click करो आपके जितने भी Friends होगा उस सब का नाम आएगा जिसे भी आप इनवाइट करना चाहते हो उसको सिलेक्ट करो तथा Send Invitation वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और अब आपके दोस्तो के पास एक Notification चला गया है अगर वो एक्सेप्ट करता है तो सिधा आपके ग्रुप का मेंबर बन जाएगा।

फेसबुक ग्रुप में कैसे जुड़े

पहले आप फेसबुक सर्च ऑप्शन मे Facebook Group सर्च करे आपके सामने ग्रुप आ जाएगा या आप पहले से ही ग्रुप सर्च कर के रखे है और उस में जुड़ना चहते है तो कैसे जोइन कर सकते हो दोस्तो जिस भी ग्रुप मे जोइन करनी है उसमे आपको एक Join Group का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे अगर Group Public होगा और Facebook Group का Automatic Approval अगर होगा तो आप ग्रुप मे जल्द ही जुड़ जाएंगे। अगर Group Private और Automatic Approval नही होगा और जोइन करते वक्त कुछ प्रश्न  पुछता है तब आपको थोड़ी इंतजार करना होगा Group के Admin से Approval के बाद ही आप ग्रुप जोइन कर सकते हैं।

Facebook Group से पैसे कैसे कमाए

अगर आप लोग जानना चाहते है की फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए तो आप हमे Comment करे हम इस पर एक अलग से आर्टिकल लिखेंगे आपलोगो को अच्छे से समझ मे आ सके. इसलिए हम आपके लिए आसान से आसान शब्दो में आर्टिकल लिखने का कोशिश करते है।

अंतिम शब्द

मुझे उम्मीद है की आपको आज का पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आपको इस लेख में सिखने को मिला हो तो आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें। एवं आप अगर इस प्रकार के जानकारी चाहते हैं तो इस ब्लोग को जरूर सब्सक्राइब करें। और अगर आपके पास कोई Topic है जिस पर आप लेख चाहते हो तो आप हमे बता सकते हैं हम उस Topic पर आवश्यक ही लेख लिखने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद यहां तक पढ़ने के लिए।

मेरा नाम सुनील पासवान है, मैं अभी फुल टाइम ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस वेबसाइट के साथ मैंने कई वेबसाइट बनाई हैं जहाँ मैं अपना नॉलेज लोगों के साथ साझा करता हूँ

Leave a Comment