YouTube Video Par 1Million Views Kaise Laye | YouTube Video Par Views Kaise Badhaye

हेल्लो फ्रेंड्स अगर आप भी इस परेशानी को फेस  रहे है वीडियो बनाते बनाते थक चुके है लेकिन वीडियो पर व्यूज नही बढ़ रहे है पुरी कोशिश कर चुके है फिर भी व्यूज नही बढ़ रहे है तो अब क्या करें। अगर आप इस प्रकार के प्राॅब्लम फेस कर रहे हो तो आज का इस आर्टिकल को जरूर पढ़े आज आप जानोगे कि यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे लाया जाता है और हो सकता है आपके वीडियो पर जल्द ही मिनिलन में व्जूज आने अगे।

तो आइए आज का आर्टिकल शुरू करते है और जानते है कि किस तरह आप YouTube वीडियो पर 1मिलियन व्यूज लाएंगे। तो चलिए आर्टिकल के आगे चले. दोस्तो आपको कुछ बातो को ध्यान मे रखनी है औऱ इस लेख में बताए गए Step Follow करनी है जिससे आपके वीडियो पर व्यूज आ सके। अगर आप बताए गए बातो को ध्यान से समझ कर उसे Follow करते है तो वीडियो पर व्यूज 100 परसेंट आएगा। बस आपको थोड़ा धैर्य एवं कड़ी मेहनत करने की अवश्यकता होगी। अगर आप इसके लिए तैयार है तो आप इस आर्टिकल को रीड कर सकते हैं।

YouTube Video Par 1Million Views Kaise Laye | YouTube Video Par Views Kaise Badhaye

Rename Video File

दोस्तो यह बहुत ही इंपाॅर्टेंट है कि Rename वीडियो फाइल और ऐ आपके वीडियो के SEO में काफी ज्यादा हेल्प करता है एवं YouTube को भी समझने मे आसान होता है आइए अब ऐ जानते है कि Rename Videos File क्या है? तथा इसे कैसे बदल सकते है।

दोस्तो आपलोग जब भी वीडियो बनाते होंने तो किसी ना किसी साॅफ्टवेयर के जरिए हि वीडियो Edit करते होंगे चाहे वो Kinemaster हो या कोई अन्य साॅफ्टवेयर। तो उस वक्त अगर आपने नाॅटिस किया होगा तो आपको पता होगा कि वीडियो का जो टाइटल बनता है वो आपके वीडियो का टाइटल से अलग होता है और आपलोग उसे सही भी नही करते है एवं उसे सीधे यूट्यूब पर अपलोड कर देते है। अगर इस प्रकार का गलती आपलोग कर रहे हो तो ऐसी गलती ना करे जब भी वीडियो Edit करे तो उसका टाइटल भी वही दे जो वीडियो का टाइटल हो।

Most Subscribed यूट्यूब चैनल

रैंक चैनल सब्सक्राइबर्स देश
1 T-Series 208M India
2 Cocomelo-Nursery rhymes 129M United States
3 SET India 127M India
4 PewDiePie 111M Sweden
5 MrBeast 90.7M United States
6 Kids Diana Show 90.5M Ukraine
7 Like Nastya 87M United States
8 WWE 85.8M United States
9 Zee Music Company 81.6M India
10 Vland and Nike 78.9M Russia

Video Niche

वैसे तो दोस्तो यूट्यूब पर किसी भी Niche पर व्यूज आते है लेकिन अगर आप ऐसे Niche पर वीडियो बनाते हो किस पर काफी ज्यादा व्यूज आते है तो बहुत ज्यादा चांस हो जाता है कि आपके वीडियो पर मिलियन में व्यूज आए। इसलिए अगर आप ऐसे Niche पर वीडियो क्रिएट कर रहो हो जिस पर लोग कम वीडियो देखते है तो पहले अपना Niche बदले। या अगर आप उसी Niche पर वीडियो बनाना चाहते है और उसी Niche के वीडियो पर व्यूज इन्क्रीस करना चाहते है तो आप निचे बताए गए बतो को Follow करें।

यह भी पढ़े-

Use Good Title and Description

अगर आप Title का सही तरह से यूज नही कर रहे हो तो वीडियो रैंक करना बहुत ही मुशकिल हो जाती है एवं Description भी वीडियो से रिलेटेड ही दे। अगर आपको सही तरिके से टाइटल एवं डिस्क्रिप्शन देना नही आता है तो आप यूट्यूब पर सर्च करे और वहा से वीडियो देखर कर अच्छे तरह से सीख सकते हैं।

अच्छे Thumbnail बना कर वीडियो पर व्यूज बढ़ाए

लोग जब भी यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए आते है तो सबसे पहले उसका नज़र वीडियो के Thumbnail पर जाता है अगर वीडियो का Thumbnail अच्छा होता है तो उसके क्लिक करने के चांस काफी ज्यादा हो जाता है। अगर आप Thumbnail अच्छे से नही बना रहे है तो इससे आपके वीडियो पर इफेक्ट पड़ेगा। और हो सके तो क्लिकेबल Thumbnail भी जरूर बननाए इससे औऱ भी चांस हो जाता है लोग आपके वीडियो क्लिक करें।

अगर आपको Thumbnail बनानी नही आती है तो यूट्यूब पर Tutorial वीडियो देख सकते है और बारीकी से सीख सकते है। और अगर बात करे की Thumbnail आप कैसे बना सकते है तो आप Photoshop से अच्छे Thumbnail बना सकते हो और अगर किसी कारण से Photoshop में नही बना सकते तो Canva.com पर अच्छे Thumbnail बना सकते है इस पर फ्री में Thumbnail क्रिएट कर सकते हो।

YouTube Video Views

Use Hashtag

दोस्तो जब भी आप वीडियो बनाए तो सथा मे Hashtag का यूज जरूर करें। वीडियो में 2-3 Hashtag का यूज आवश्य ही करे इससे आपके वीडियो वाइरल होने में हेल्प मिलेगा। इसलिए अगर आप अब तक अपने Videos में Hashtag का यूज नही कर रहे थे तो अब इसका यूज करना स्टार्ट कर दें। ऐ YouTube Video Par 1Million Views Kaise Laye तथा YouTube Video Par Views Kaise Badhaye यह जो सवाल है आपका उसके उत्तर में इसे भी अपने वीडियो में यूज करना बहुत ही अवश्यकता है।

Reply Comment

जब आप वीडियो बनाते होंगे तो एक वीडियो में केवल एक ही टाॅपिक पर बताते होंगे और उस टाॅपिक पर बनाया गया वीडियो में उसका सारा उत्तर नही हो और जो आपके वीडियो देखने के लिए आया है उसमे टापॅिक पर उसका कुछ और भी प्रश्न रह गया हो या हो सकता है इसके अलावा भी आप से उस टाॅपिक से रिलेटेट कुछ सवाल पुछना चाह रहे हो तो जो भी आपके वीडियो में Comment कुछ सवाल करता है तो उसका Reply जरूर देे।

Quality Content बना कर व्यूज बढ़ाए

Quality वीडियोज होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर वीडियो में Quality नही है तो Video रैंक होने के लिए काफी ज्यादा मुश्किल होती है और अगर वीडियो का Quality ही अच्छा नही रहेगा तो आप चाहे जिनता भी अच्छा Description, Thumbnail तथा टाइटल बना लें वीडियो पर व्यूज आना थोड़ी मुश्किल हो जाती हैं।

अगर आप अभी चैनल स्टार्ट हि किए हो और अच्छे कैमरा एवं Mics कैसी डिवाइस खरीदने में पैसे स्पेंड नही कर सकते हो तो स्टार्टिंग में कुछ दिनो के लिए अपने मेबाइल से ही वीडियो क्रिएट करना चाहो तो कर सकते हो लेकिन जब अर्निंग होने लगे तो कैमरा एवं Mics ले सकते है और वीडियो Quality पहले से भी बेहतर बना सकते है।

Dally Upload Video

आपके इन बातो को भी ध्यान में रखना होगा कि आप वीडियो कितने दिनो बाद अपलोड करते हो अगर वीडियो कभी कभी अपलोड करते हो जब आपका इक्छा किया तो हि वीडियो अपलोग करते हो अगर ऐसी गलती कर रहे हो तो ऐ गलती ना करें Dally वीडियो अपलोड करे और अगर Dally वीडियो अपलोड नही कर पाते तो 1-3 दिन के बिच अपलोग कर सकते हैं।

मेरा नाम सुनील पासवान है, मैं अभी फुल टाइम ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस वेबसाइट के साथ मैंने कई वेबसाइट बनाई हैं जहाँ मैं अपना नॉलेज लोगों के साथ साझा करता हूँ

Leave a Comment