Yamaha Kis Desh Ki Company Hai? और इसका मालिक कौन हैं

Yamaha कंपनी मुख्य रूप से मोटरसाइकिल (Bike) एवं स्कूटर (Scooter), हेलमेट, औद्दोगिक रोबोट, मोटरसाइकिल इंजन, इलेक्ट्रिक साइकिल इत्यादि निर्माण करती हैं। यामाहा भारत में ही नही बल्कि पुरी दुनिया में एक अलग ही पहचान बन चुके हैं। जबभी मोटरसाइकिल खरिदने की बात होती हैं तो Yamaha की बाइक की जिक्र अवश्य होती हैं।

Yamaha किस देश की कंपनी हैं तथा इसका मालिक कौन हैं

आइए अब बात कर लेते हैं की यामाहा किस देश की कंपनी हैं। आपके जानकारी के लिए बता दूं की Yamaha जापान की कंपनी हैं। यदि इसकी स्थापना की बात की गए तो 1 जुलाई 1955 में हुआ था और मुख्यालय इवाटा हैं जोकि शिझुओका में स्थित हैं। अगर यामाहा के पहली उत्पाद के विषय में उल्लेख की जाए, तो इसका पहला उत्पाद 125cc दो चक्रिए एक सिलेंडर वाले मोटरसाइकिल था।

  • Yamaha Kis Desh Ki Company Hai? – यामाहा जापानी कंपनी हैं
  • यामाहा कंपनी का मालिक कौन हैं? – Torakusu Yamaha

Yamaha कंपनी का मालिक कौन हैं

Yamaha कंपनी के मालिक (संस्थापक) Torakusu Yamaha को माने जाते हैं। इसका जन्म जपान में 20 मई 1851 को हुआ था, 65 वर्ष की आयु में 8 अगस्त1916 को इसका देहान्त हो गया था।

परंतू उस बिच उन्होंने Nippon Gakki Co.Ltd नाम के कंपनी की शुरूवात किया था, जिसे वर्तमाल में Yamaha Corporation से जाना जाता हैं। यहां से आप यह जान सकते हैं कि आईपीएल का बाप कौन है

यह भी पढ़े-

Yamaha के उत्पाद

यामाहा के उत्पाद के विषय में थोड़ी ओर स्पष्ठता से विवरण करते हैं,

यदि आप ऐसा सोच रहे है की यामाहा केवल मोटरसाइकिल ही बनाती है, तो आपके जानकारी के लिए बताता हूं यामाहा सिर्फ Motor Bikes ही नही बनाती हैं बल्कि ये बहोत कुछ उत्पाद करती हैं।

  • मोटरसाइकिल
  • स्कूटर
  • सैर सपाटे वहन
  • छोटे ट्रैक्टर
  • व्यक्तिगत जलक्रीड़ा
  • बिजली वाली साइकिल
  • समुद्री इंजन
  • मोटरसाइकिल इंजन
  • व्हीलचेयर
  • पूल
  • कॉम्पैक्ट औद्दोगिक रोबोट
  • हेलमेट
  • नौकाएं
  • स्नोमोबाइल

यह हैं जिसे यामाहा मुख्य रूप से उत्पाद करता हैं।

यामाहा मोटरसाइकिल कहां बनाई जाती हैं

Yamaha जापानी कंपनी होने के वाबजूद यामाहा मोटरसाइल संयुक्त राज्य अमेरीका में बनाई जाती हैं। जापान में भी बनाई जाती हैं। इसकी बाइक जापान और अमेरिका दोनो ही जगह बनाई जाती हैं।

निष्कर्ष

हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिली हो, तो सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram, Telegram जैसे Social Network पर जरूर शेयर करें। आपलोग इस आर्टिकल में ओर भी जानकारी चाहते हैं या फिर आपको लगता हैं ये Information इस लेख में होनी चाहिए, तो आप सब हमें Comment करके बता सकते हैं। आप किसी टॉपिक पर भी आर्टिकल चाहते हैं तो भी आप हमे बता सकते हैं।

FAQ

Q: Yamaha किस देश की कंपनी हैं

यामाहा जपान की कंपनी हैं

Yamaha के मालिक कौन हैं

Torakusu Yamaha, यामाहा कंपनी की मालिक हैं

यामाहा ने मोटरसाइकिल बनाना कब शुरू किया

YA-1, 1955 में यामाहा Motor Company नवगठित शाखा के तहत जारी की थी।

यामाहा की सबसे सस्ती बाइक कौन सी हैं

सबसे कम कीमत वाला यामाहा की बाइक मॉडल Fascino 125 हैं इसकी कीमत ₹78,405 हैं

सुनील पासवान इस ब्लॉग के संस्थापक और कंटेंट लेखक हैं, मेरे बारे में अधिक जानने के लिए, About Us पेज पर जाएँ। धन्यवाद

Leave a Comment