Terra Luna Coin Kya Hai [2022] | जाने पुरी जानकारी

अगर बात करे वर्ष जनवरी 2019 मे तो उस वक्त इसकी किमत $1.40 थी वही वर्ष 2020 मे जनवरी माह के समय मे $0.194322 हि हो गया था तथा 2021 के शुरूवाती माह मे भी इसकी किमत मे कोई भी बढ़ोतरी देखने को नही मिली लेकिन जुलाइ से लेकर दिसम्बर तक इसके किमत मे उछाल आया और $99 तक पहुच गया। और आज फिर से एक बार डाउन हो गया 30 जनवरी 2022 आज का दिन इसका किमत मात्र $49.23 हो गया जिसका कुल मुल INR के हिसाब से 3694.54 रूपये होता है दोस्तो ऐ तो आज का किमत है लेकिन आगे आने वाला वक्त मे हो सकता है इसके ओर भी किमत बढ़ जाए या निचे हो जाए।

हमने तो केवल यही सोच कर आपलोगो के साथ शेयर किया है कि जब आप इन चार्ट को देखेंगे तो कुछ समझ सको कि इसका किमत किस वर्ष कितना था और इसे देख कर आप कुछ समझ सको वैसे अगर आप आज इसका किमत देखना चाहते चाहे आप उसे आने वाले समय मे कभी भी देख सकते है आपको गूूगल मे जानी है Terra Luna Coin Price Today सर्च करनी है आपको पता चल जाएगा कि इसका उस समय किमत कितना है।

Terra Luna Kya Hai? ( What is Terra Luna crypto in Hindi)

आइए जानते है टेरा लूना काॅइन क्या है तो दोस्तो टेरा लूना ओपन सोर्स ब्लाॅकचेन प्लेटफाॅर्म है। और ऐ POS पर काम करता है POS का Full Form (Proof of Stake) होती है। और अगर इसकी Algorithm की बात किया जाए तो इसकी Algorithm कुछ इस तरह बनाया गया है की कोई भी व्यक्ति इसका यूज करके Stable coin बना सकता है।

दोस्तो आपने कभी तो Terra USD Coin के बारे मे तो जरूर ही सुना होगा। इसको भी Terra Luna की मदत ही बनाया गया है चूंकि इसका Algorithm ही कुछ ऐसा है की क्रिप्टो करेंसी किसी Fiat करेंसी को ट्रेक कर सकता हैं।

जैसा की दोस्तो आपने जाना की Terra USD coin इसकी ही हेप्प बनाया गया है और इसका किमत हमेशा $1 के ही आस पास होती है ना ही तो इससे अधिक होती है और ना ही कम होती है हमेशा सामान्यता: ही होती है। दोस्ती अभी तक आपने जाना है Terra Luna Coin Kya hai ( Terra Luna Coin in Hind) अब चलिए इसके अलावा कुछ ओर भी जानकारी आपलोगो के साथ शेयर करता हु।

टेरा काॅइन कैसे खरीदें – How To Buy Terra Coin in India?

इस काॅइन को खरीदना बहुत आसान है आपको coinswitch kuber एप्प को डाउनलोड करनी है इससे आप बहुत सी आसानी से टेरा काॅइन मे इन्वेस्टमेंट कर सकते हो। आप पहले से ऐ एप्प डाउनलोड किए हो और इसके माध्यम से क्रिप्टो मे इन्वेस्टमेंट कर रहे हो तो आपके लिए बहुत ही सरल होगा इसमे निवेस करना। और अभी तक आपने coinswitch kuber एप्प डाउनलोड नही किया है तथा अकाउंट नही बनाए है तो पहले जाए डाउनलोड करें अकाउंट बनाए और साथ ही आपको KYC भी करना अत्यावश्यक है।

अगर आपने इतना काम कर लिया है तो अब इसके आगे बढ़ते है अपने मोबाइल में एप्प ओपन करे। और राइट साइड मे Portfolio का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। और इसी विकल्प मे आपको अपने पैसे Add करने का ऑप्शन मिलेगा तो पहले आपको Money Add कर लेना हैं। उसके आगे फिर से राइट साइट मे Market का ऑप्शन दिखेगा उस पर Click करें। याद रहे दोस्तो इस प्रोसेस को पुरा करने से पहले आपको KYC कर लेनी है।

जब इतनी बाते पुरी हो जाए तो जहां portfolio का ऑप्शन दिया गया है ठीक उसके राइट साइड में market का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करनी है। उसके बाद आपको कुछ काॅइन का लिस्ट आ जाएगा आपको सर्च बार में आ जानी है तथा Terra सर्च करनी है सर्च करने के बाद उस पर क्लिक करनी है उसके बाद Buy के ऑप्शन कर क्लिक करे. और जितने का आप Buy करना चाहते है Amount सिलेक्ट करे तथा Buy पर क्लिक करें। दोस्तो Coin Buy करते वक्त आप जितने भी पैसे का काॅइन खरीदेंगे उससे आपको कितने काॅइन मिला है वो आपको उसी वक्त दिखा दिया। जाएगा। हमने आपको बताया है कि Terra Luna Coin Kya Hai (Terra Luna in Hindi) और आप इस काॅइन को कैसे खरीद सकते है यह भी आपलोगो ने जान लिया है अब चले इसके बारे मे ओर कुछ जानकारी आपलोगो के साथ शेयर करता हु।

टेरा लूना काॅइन का आविष्कार किसने किया?

दोस्तो इस काॅइन का आविष्कार Daniel Shin तथा Do Kwon के दो व्यक्ति ने जनवरी 2018 में किया। इस काॅइन को लांच करने से पहले Shin Ticket Monster कंपनी के co-founder थे जो कि south korean कंपनी है

क्या टेरा नेटवर्क सुरक्षित है?

दोस्तो टेरा काॅइन Blockchain को Tendermint पर Based है दोस्तो proof-of-stake ने इसे consensus algorithm के यूज कर के सेफ किया जाता है टेरा नेटवर्क को सेफ रखने में जो हेल्प करने के लिए सबसे वेस्ट नियम पर सत्यापनकर्ता नोड के अलावा भी रास्ता प्रोवाइड करता है।

अंतिम शब्द

अगर आपको यह आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला हो तो अपने दोस्तो के साथ इसे जरूर साझा करे। और अगर आपको किसी के ऊपर आर्टिकल चाहिए तो आप हमे वो भी बता सकते है। दोस्तो किसी भी क्रिप्टोकरेंसी मे निवेश करना बहुत ही जोखिम भरा है इसलिए निवेश करने का जिम्मेवारी खुद के ऊपर ले और अगर आप निवेश ही करना चाहते है तो इसके ऊपर काफी बेतर से रीसर्च करने के बाद ही अपना निवेश करें।

मेरा नाम सुनील पासवान है, मैं अभी फुल टाइम ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस वेबसाइट के साथ मैंने कई वेबसाइट बनाई हैं जहाँ मैं अपना नॉलेज लोगों के साथ साझा करता हूँ

1 thought on “Terra Luna Coin Kya Hai [2022] | जाने पुरी जानकारी”

Comments are closed.