Nmap Tutorial in Hindi | Nmap tool के बारे मे पुरी जानकारी हिंदी में

अगर आप एक हैकर बनना चाहते है या हैकिंग सीख रहे है और किसी ऐसे Tool की तलाश मे है जिससे हैकिंग का प्रैक्टिस करना चाहते है इससे अगर आप कही हैकिंग सीख रहे हो एवं अपने Skills को इंप्लीमेंट करना चाहते है तो आपके लिए ये Tool बहुत ही फायदेमंद होने वाला हैं।

Nmap Tutorial in Hindi – What is Nmap in Hindi

  • Nmap : Network mapper

आइए जानते है की Nmap क्या होते है?तो Nmap का मतलब होता है Network mapper इसका काम होता है किसी भी सिस्टम के अंदर क्या है ये Mapping करके कुछ Details बता रहा होता है।

Nmap को ओर अच्छे से समझने के लिए हम Google Map का उदाहरण लेते है। Google Map इसका काम होता है की इस जगह पर ये Shop है इसका ये Description है और कुछ Details. इसी प्रकार Nmap भी करता है।

  • Scanning Network

दोस्ते ये Network को Scan करता है बिना Network Scan किए ये किसी भी सिस्टम का Details शेयर नही कर सकते है।

  • Open Source

और ये Open Source सोफ्टवेयर है जो फ्री सोप्टवेटर है।

  • Open Port

इसके बाद ये Open Port भी देखता है

  • Running Services

उसके बाद ये उन पर जितने भी Services Running हो रहा होता है वो उनके भी देखता है।

  • Banner Grabbing

और आखरी मे वो Banner Grabbing यानी जो साॅफ्टवेयर Run हो रहा होता है उसका Version Kya Hai ये सारी जानकारी Banner Grabbing की हेल्प से किया जाता है।

ये साॅफ्टवेयर काफी ज्यादा मददगार है जो Network Scanning के लिए अगर आप एक Network analysis करते है तो आपके लिए ये Tool Helpful है इसके इस्तेमाल आप कर सकते है।

Network Scanning क्रियाविधी

आइए जानते है की ये काम कैसे करता है इससे आपको ओर ज्यादा समझने के हेल्प मिलेगा की इसका यूज क्यो करते है और आप इसका यूय किस लिए करना चाह रहे है।

Selecting Target : Nmap मे सबसे पहले एक Target सिलेक्ट किया की इस सिस्टम का Details चाहिए

Scan for IP Range : उसके बाद यह देखना है की जिस सिस्टम को Target सिलेक्ट किया है उस नेटवर्क से कितने सिस्टम जुड़े हुए है।

Scan for Open Ports : उसके बाद देखते है की कौन कौन से Ports Open है।

Checking Service : अब हम देखेंगे की उस Software का नाम क्या है जिसको हमने Target किया है।

Grabbing Version : उसके बाद ये देखना है की कौन सा Version चल रहा है

Grabbing OS : इससे ये पता चलता है की इसमे कौन से operating system है।

Bypassing IDS : का Full form होता है Intrusion Detection System ये Scan करने से रोकता है इसलिए इसको Bypass करेंगे।

Selecting Correct Scan : उसके बाद हमे Select करना है की कौन सा Correct Scan है।

Type of Network Scan

         TCS
     -sT Nmap -sT 192.168.1.1
        UDP
   -uS Nmap -uS 192.168.1.1
       SYN
     -sS Nmap -sS 192.168.1.1
      ACK
      -sA Nmap -sA 192.168.1.1

ये Network Scan के प्रकार है।

निष्कर्ष

फ्रेंड्स आज हमने आजके इस आर्टिकल मे बात किया है Nmap के बारे में अगर आपको इस लेख मे के बारे मे सीखने को मिला हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें. अगर आप किसी विषय पर लेख चाहते है तो हमे बता सकते हो हम आपके लिए उस विषय पर लेख लिखने का पुरा प्रयास करेंगे या आप हमसे कुछ पुछना चाहते है तो Comment करके पुछ सकते हो आपके सवालो का जवाव हम जरूर देने का प्रयास करेंगे।

मेरा नाम सुनील पासवान है, मैं अभी फुल टाइम ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस वेबसाइट के साथ मैंने कई वेबसाइट बनाई हैं जहाँ मैं अपना नॉलेज लोगों के साथ साझा करता हूँ

Leave a Comment