Hardware business plan in Hindi । हार्डवेयर शाॅप कैसे शुरू करें

और दोस्तो एक बात और भी कहना चाह रहे हैं की इस लेख मे जितने भी शब्द का प्रयोग किये गये है उससे अधिकतर शब्दो सरल हैं ताकी आपलोगो को समझने में कोई परेशानी ना हो, हमारा यही प्रयास करेगा की आपको और भी सरल शब्दो का इस्तमाल से लिखा गया पोस्ट आप लोगो के साथ शेयर करू ताकी आपलोग अच्छे से समझ सकें। अगर आप हार्डवेयर के बारे में जानकारी  आसान तरिको से जानने की इच्छुक है

तो आप इस लेख को जरूर पढ़े। एवं जो भी आपका हार्डवेयर विजनेस से जुड़ी समास्या होगा वह सब का समाधान के इस पोस्ट मे मिल जाएगा। अगर आप इस आर्टिकल पर आए है इसका मतलब है की एक हार्डवेयर का बिज़नेस करना चाहते है और उससे सबंधित जानकारीया चाहते है अगर आप इस उदेश्य से यहा आए है तो आपको बता दे कि आप लोग बिलकुल ही सही बेवसाइट पर आए है

हम आपको अपने Hardware की शाॅप को Open कराने में हमारी ओर से परी Help मिलेगी इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकी आप बहुत ही अच्छे से समझ सके।

Hardware business plan in Hindi

हार्डवेयर बिज़नेस इन हिंदी फ्रेंड्स आज कल हार्डवेयर समाग्री का लोगो को बहुत ज्यादा अवश्यकता होती जा रही है हर व्यक्ति छोटे से बड़े घर की ओर Shift हो रही है

और घर बनाने मे लगने बाले समाग्री ज्यादातर हार्डवेयर की दुकान से खरदाती है। एवं Hardware की शाॅप अच्छे भी चलते है अगर आप इन विजनेस को शुरू करना चाहते हो तो आप इस व्यवसाय से अच्छी कमाइ हो जाएगा। आपको निचे हार्डवेयर बिज़नेस को कैसे खोलना है इसमे कितना लागत लगने वाले है समाग्री कौन कौन से आपको लाने की जररूत है इस सब के बारे मे आपको वाले है और महिलाएं भी इस लेख को पढ़कर Packing का काम कर सकती हैं।

Hardware Shop  kya hoti hai

हार्डवेयर शाॅप : दोस्तो Hardware की जो दुकान होती हैं वह समाग्री बेचने का दुकान है हार्डवेयर की शाॅप में आपको घर के बनाने के सामान मिलते है जैसा की इस में बिकने वाली समाग्री नल, पाइप, पेन्ट, पानी टंकी, कील, मास्किंग टेप, बिजली की सामान इत्यादि होते है

इस प्रकार के समाग्री आपको Hardware की दुकान मे मिलती है।  Hardware की Shop मे ज्यादातर घर बनाने के समाग्री होते है इसके अलावा दुसरे भी सामान होते है। अगर आप कभी हार्डवेयर की शॉप पर गए होंगे तब अपने शायद उन सामग्री को देखे होंगे जो की हार्डवेयर दुकान पर होते हैं

हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले

हार्डवेयर की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले जरुरी है की आप किस एरिया में खोलना चाहते है

उसके बाद आप का उसमे जमीन लगेगा क्या आप उस जमीन को खरीदना चहते है या Rent पर लेना चाहते है। इन सभी बातो को आपको ध्यान में रखने की जरूरत हैं आपको निचे आ कर वह सभी जानकारी मिंलने वाले है जो की हार्डवेयर की दुकान स्टार्ट करने में आपको बहुत हेल्प मिलेगी तथा आप यह भी जान पाएंगे की आपका इस बिजनेस में पैसे कितना लगने वाले है

Freelancing से पैसे कमाने के लिए इसे पढ़े. Freelancing kya hai | और इससे पैसे कैसे कमाए नये तरेके 2021

इस विजनेस की सभी इन्फॉर्मेशन आपको मिलेगा ताकि आपको अपना व्यवसाय ओपन करने में मदत मिलें लो चलिए अब इस लेख के आगे बढ़ते हैं। और है

फेंड्स एक बात और की आपको अपने आस पास के एरिया मे यह देखना होगा की आपके Competitor कितना दुरी पर है एवं यह भी देखे की आपके आस पास कही हार्डवेयर की होल तो नही है आपको यह  पता होना चाहिए की आपका Competitor कौन है।

और आपको किस हिसाब से दुकान खोलने की अवश्यकता हैं।

hardware shop material list

  1. Noil (कील)
  2. Screw (स्क्रू)
  3. Silicone(सिलिकॉन)
  4. Masking tape(मास्किंग टेप)
  5. Aldrop(एल्ड्रोप)
  6. Other

हार्डवेयर के शॉप में लगने वाले लगत

अगर बात करे इसमें लगने वाले लागत की तो इसमें आपको 5 से 7 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट हो जाता है। आप इसमें कुछ काम बेसी कर सकते किन्तु आपको इतना पैसे लग ही जायेगा।

फ्रेंड्स जब आप नया दुकान की शुरूवात करेंगे तब आपको शुरूवाती समय मे हार्डवेयर की समाग्री की आपके शाॅप मे  कमी नही होनी चाहिए आपको भरपूर मात्रा मे रखनी होगी ताकी जब भी ग्राहक सामान खरिदने आए तो उसे Hardware से जुरी वो सारा समाग्री मिले।

और आपको शुरूवाती Time में कुछ पैसे भी कम लगाने है जिससे ग्राहक ज्यादा से ज्यादा आए। जब आपके शाॅप अच्छे से चलने लगते है तब आपको अच्छे खासा मुनाफा होगा।

hardware business profit in Hindi

अगर हम आपको यह बताए की इसमें होने वाले प्रॉफिट कितनी होती हैं तो आपको कहना चाहुंगा की इसमें आपको 25 से 30 प्रतिशत तक का प्रॉफिट होगा।

जैसा की हमने आपको ऊपर पैराग्राफ में भी बताया हैं की जब आप इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो आपको शुरू में दुकान कम चलेगा जिससे आपको इनकम कम होगा, तो आपको शुरुवाती समय में  थोड़ा पेशेंस रखने की जरूरत है

और जब आप का हार्डवेयर का बिज़नेस चलने लगे तब आपको ज्यादा मुनाफा होगा अगर आप इस व्यवासाय को खोलना चाहते है तो आप इसे ओपन कर सकते हैं

हार्डवेयर शाॅप नियर मे

दोस्तो आपको हार्डवेयर की शाॅप खोलने से पहले अपने नियर मे यह देखना होगा की आपके आस पास हार्डवेयर की Shop कितने है और कितनी दुरी पर है

इससे आपको यह पता लग जाएगा की आप के आस पास हार्डवेयर कि शाॅप कैसी चलती हैं। अगर आप जहा पर अपना Hardware की दुकान Open करना चाहते हैं वहा पर आपके Competitor कौन है और आप जिस एरिया मे शाॅप चलाना चाहते है वहां पर लोग कितने रहते है

कही ऐसा तो नही की जिस जगह पर हार्डवेयर की दुकाने शुरू करना चाहते है वहां पर लोग ही नही रह रहे हैं इन सभी बातो को  आपको ध्यान मे रखना होगा।

भुगतान विधि

भुगतान की विधि जब आपका Shop बन कर तैयार हो जाता है उसमे सामान सब भी आ जाता है और सामान की बिक्री भी होने लगती है

तो आपको भुगताने की विधी कैश के अलावा आपको Digital Payment की सुविधा भी रखनी चाहिए। क्योकि दोस्तो आज कल डिजिटल का समय आ गया है हर कुछ डिजिटल होती जा रही है इसलिए आपको Paytm, Google pay, Phone Pay इन सब विधि से Payment कर का ऑप्शन भी रहना चाहिए।

आपके लिए एक सलाह

फ्रेंड्स जैसा की हमने आपको बताए है की Digital का समय आ गया है अब हर बिज़नेस डिजिटली होती जा रही है और इसके बहुत सी फायदे भी है इसका एक उदाहरण हम इस कोरोना काल मे पता चल गया है।

कितने भी बिजनेस ऑनलाइन थी उन सभी Business को लाॅकडाउन के समय कुछ बड़ा लाॅस नही हुआ है बल्कि कि कुछ ऐसे भी बिज़नेस थी जो इस लाॅकडाउन में भी Grow हुआ है। अगर आप अपने Business को Online ले जाते है

तो आपको कभी भी ग्राहक की कमी नही होगा आपके आपने देश के अलावा दुसरे भी Country मे भी अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

अंतिम शब्द

तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। और अगर आ हमसे जुड़ना चाहते है तो हमे Social media पर Follow कर सकते हैं। एक बात और Friends अगर आप किसी टाॅपिक पर लेख चाहते है तो आप हमे बता सकते है हम आपके बताए गए Topic पर आर्टिकल लिखने की पुरी कोशिश करेंगे।

मेरा नाम सुनील पासवान है, मैं अभी फुल टाइम ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस वेबसाइट के साथ मैंने कई वेबसाइट बनाई हैं जहाँ मैं अपना नॉलेज लोगों के साथ साझा करता हूँ

Leave a Comment