Hacker Kaise Bane? और हैकिंग क्या है क्या आपका भी यह प्रश्न है कि हैकिंग क्या होती है और आखिर हम हैकर कैसे बन सकते है। तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है आज हम बात करने वाले है कि कोई भी व्यक्ति हैकिंग कैसे सिखे सकता है।
फ्रेंड्स आज आप हैकिंग के बारे में तो सीखोगे ही, साथ में आपको यह भी सीखने को मिलेगा कि, यदि आप हैकिंग सीखने चाहते हो तो क्या उससे पैसे कमा पाओगे। बोलने का मतलब यह है की हैकिंग से पैसे कैसे कमाए ये भी आपको जानने को मिलेगा।
परंतू उससे पहले हम आपको हैकिंग के बारे में कुछ जानकारियों शेयर करने रहे है, जो कि आपके लिए बहुत उपयोगी है। फ्रेंड्स यदि आपका हैकिंग में इंटरेस्ट है और आप इसमे अपना करियर बनाना चाहते है, तो बिल्कुल ही बना सकते है क्योकि आजके वक्त में इसका दायरा बहुत ज्यादा है और आगे आने वाला समय में और भी बढ़ जाएगा, तो यदि आप अभी तक इन बातो से कन्फ्यूज थे तो अब आप ये कन्फ्यूजन दूर कर सकते हैं।
तो चलिए आगे बढ़ते है Hacker Kaise Bane और हैकिंग क्या है सीखते हैं
हैकिंग क्या है? | Introduction to Hacking
तो ज़रा सोचे कि आप कितना घबरा जाएंगे। वो जो डेटा चुरा लेता है वो हैकर का काम होता है। हम ऐसे बोल सकते है कि हैकर उसे कहा जाता है जो किसी व्यक्ति या संगठन का निजी इंफोर्मशन को चुरा कर उसका अनुचित उपयोग करता है।
👉 Google Meet क्या हैं, ऑनलाइन मिटींग कैसे करें?
हो सकता है कि कई बार आपने हैकर्स को डेटा चुराते या बैक अकाउंट हैक करने के क्राइम मे जेल जाते देखा या सुना होगा। परंतू हमेशा ऐसा नही होता है हैकर केवल एक प्रकार का नही होते, आगे आपको जानने को मिलेगा कि हैकर कितने प्रकार के होते हैं तो चलिए आगे चलते हैं।
हैकर कितने प्रकार के होते हैं? (Type Of Hackers in Hindi)
दोस्तो समान्यतया तौर पर हैकर तिन प्रकार के होते है,
चलिए अब इन तिनो के बारे मे एक एक करके विस्तार से जानना शुरू करते। ताकि अगर आप भी हैकर बनना चाहे, तो किस प्रकार का हैकर बन सको।
जिससे आपको किसी भी प्राॅब्लम का फेस ना करना पड़े।
#. Write Hat Hacker
आइए जानना शुरू करते है कि Write Hat Hacker kya Hote hai तो दोस्तो Write Hate Hacker को Ethical Hacker भी कहा जाता है इसका काम Black Hat Hacker के अटैक से बचाना होता हैं। दोस्तो वाइट हैट हैकर्स कंप्यूटर एवं नेटवर्क सिस्टम में एक्सपर्ट होते हैं।
Black Hat Hacker को किसी भी सिस्टम हैक करने से पहले, Write Hat Hacker उन सिस्टम के Owner से परमिशन ले करके सिस्टम को हैक कर लेता है, और जिन करणो से वो सिस्टम हैक होने वाला होता है
वो उनको Fix करता हैं। और इसके बदले में वो सिस्टम Owner से पैसे लेता हैं।
अगर आप हैकर बनना चाहते है तो निस्संदेह ही Write Hat Hacker ही बने जिसे एथिलर हैकर भी कहा जाता है।
फ्रेंड्स आप हैकिंग सीखना शुरू करें, उससे पहले मै आपसे कुछ पुछना चाहता हूं कि आप हैकिंग क्यो सिखना चाहते है डिजायर है या बस अपने दोस्तो के साथ मस्ती करने के लिए उनके सिस्टम को हैक करने के लिए सीखना चाहते है,
या आप नेक्स्ट लेवल या यू कहू कि प्रोफेशनल हैकर बनने के लिए लर्न करना चाहते हैं,
यदि जवाब है आप केवल अपने दोस्तो के साथ मस्ती करने के लिए सीखना चाहते है तो मैं आपको यही सुझाव दूंगा कि आप आपना समय बर्बाद ना करे। और अगर आपका उत्तर प्रोफेशनल हैकर बनने का है
तो आप पुर्णतया सीख सकते है और तो फ्रेंड्स यदि आप इसमे करियर भी बनाना चाहे तो बना सकते है।
#. Black Hat Hacker
Black Hat Hacker बिना सिस्टम Owner के परमिशन के उस सिस्टम को हैक कर लेते है
और उसमे रखी जानकारी चुरा लेता है और उन से पैसे डिमांड करता है एवं यदि वो पैसे नही देता है
तो उनके डेटा को सोशल मीडिया साइट पर लीक कर देने कि धमकी देता है।
इसलिए उसको पैसे देने के अलावा कोई और मार्ग नही रहता। सच मे ऐ बहुत ही खतरनाक होता है
बिना किसी के परमिशन के ऐ किसी के भी कंप्यूटर या बैक अकाउंट हैक कर लेता है।
परंतू फ्रेंड्स पकड़े जाने पर उसको कानूनी रूप से दण्ड भी दिया जाता हैं।
इसलिए अगर आप हैकर बनना ही चाहते है तो Write Hat Hacker बने ना कि Black Hat Hacker, आगे आपको बताया जाएगा कि आप
हैकिंग कैसे सिख सकते है उससे पहले एक और हैकर के प्रकार है उसे भी समझ ले उसके बाद Decision ले।
#. Gray Hat Hacker – How to become a Gray Hat Hacker
आइए अब जानते है कि Gray Hat Hacker Kya hote hai तो, ये इन दोनो के बिच का होता है।
बिना बताए उसके कंप्यूटर सिस्टम को हैक भी कर लेता है
और फिर उसे गुमनाम रूप से रिवील भी कर देता हैं, आपको बता दे कि इसके पास प्रोग्रामिंग के अच्छे खासे ज्ञान भी होता है।
दोस्तो हमने आपको इन तिने हैकर्स के विषय मे विस्तार से व्याख्या किए है
अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का हैकर बनना पसंद करते है हमरा काम था आपको उन सभी खबर से परिचित करना, जो कि हैकर से संबंधित था।
हमने तो अभी तक केवल आपको हैकर के विषय मे सूचित किया आइए अब बात कर लेते है
कि अगर आपको हैकिंग सिखनी है तो कैसे सिख सकते है। Hacker Kaise Bane और हैकिंग क्या है।
Hacker Kaise Bane? | How to become a Hacker?
आइए अब बात कर लेते है कि हैकर कैसे बने? या How to become a Hacker in India
दोस्तो मै आपको उन बातो से परिचय कराने जा रहे है जो हैकिंग सिखने के लिए अत्यंत आवश्यक है तो चलिए शुरू करते है।
वैसे तो दोस्तो ऐसे कई वेबसाइट है जहां पर आप हैकिंग सीख सकते है
लेकिन वहां पर आपको Advance level सिखाया जाता है
ऐसे मे अगर आप वहां जाते हो तो हो सकता है आपको कुछ भी समझ मे ना आए,
इसलिए अगर आप हैकिंग सिखना चाहते है तो आपको Basic नाॅलेज होना अत्यावश्यक है।
- कंप्यूटर की बेसिक खबर : हैकर बनने के लिए कंप्यूटर कि बेसिक नाॅलेज होना बहुत जरूरी है जैसे कि os install, Dos command इत्यादि आपको जरूर पता होना चाहिए।
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जानकारी आवश्यक है : दोस्तो आपको Programing language आनी चाहिए सारे नही तो कुछ लैंग्वेज तो आनी हि चाहिए। अगर नही आती है तो आपके लिए प्राॅब्लस क्रिएट कर सकता है और हो सकता है कि आप किसी वेबसाइट को हैक भी ना कर पाए। इसलिए कुछ लैंग्वेज तो आनी ही चाहिए जैसे C, C++, Java,Perl और Python भी सीख सकते है।
- Operating System : आपको Operating System का भी ज्ञान होना चाहिए जैसे Windows, IOS, Unix एवं Linux अन्य अगर इन सब के बारे मे जानकारी नही है तो आप पहले इसे जरूर सीखले। यदि आपको Linux के बारे मे नही पता है तो इंटरनेट पर सर्च करके अच्छे से सीख सकते हैं,
Linux Download करना क्यों जरूरी हैं
क्योकि इसमे आपको बहुत सारे टूल मिल जाते है जिससे आपको हैकिंग सीखने या करने मे काफी ज्यादा हेल्प मिलेगा है।और अगर आप अपने कंप्यूटर मे कोई ओर Operating System यूज कर रहे है तो उसे Uninstall करके Linux डाउनलोड करले, आप Free मे अपने सिस्टम मे इंस्टाॅल कर सकते है अगर आपको नही पता है कि कैसे डाउनलोड करनी है तो इंटरनेट पर सर्च करे।
- Database : दोस्तो अगर आपको Database के बारे मे कुछ पता नही हो तो आपको इसके बारे मे अवश्यक ही पता होनी चाहिए, क्योकि वेबसाइट का लाॅगिन इंफोर्मेशन Database मे ही होते है इसलिए आपको इसके बारे मे अच्छे से जानना होगा।
- Networking Concepts के बारे मे पता : यह बहुत हि जरूरी है कि Networking Concept को समझना दोस्तो इसके बारे में हर हैकर को अच्छे से पता होता है इसलिए यदि आप भी हैकर बनना चाहते है तो इसके बारे मे जरूर रीसर्च करे और अच्छे से सीखें।
Hacking Kaise Seekhe? | How to Learn Hacking in Hindi?
दोस्तो ऊपर हम बात कर चुके है कि हैकर बनने के लिए कुछ बेसिक नाॅलेज का होना अति आवश्यक है
अब बात कर लेते है कि Hacker Kaise Bane और हैकिंग क्या है तथा हैकिंग कैसे सीख सकते हो।
तो पहले अपने कंप्यूटर मे Linux डाउनलोड करले,
यदि आपको इसके ऊपर Tutorial चाहिए तो आप YouTube पर सर्च कर सकते हैं।
Course करके हैकर बने, दोस्तो अगर कुछ पैसे खर्च कर सकते हो तो हैकिंग पर कोर्स ले सकते है
आपको ऐसे कई साइट या एप्प मिल जाएगा जहां पर आप हैकिंग सीख सकते है।
अगर आप Udmey पर सीखना चाहते है तो वहा पर सीख सकते है
लेकिन इसके लिए आपको Course Buy करने होंगे तभी आप Udmey पर सीख सकते है।
Hacker ka Full Form | हैकिंग सीखने का समय | हैकिंग कोर्स फीस | Hacker banne ka app |
आइए जाने इसका Full Form | 5-7 माह इसमे आपको अधिक एक्सपेरिमेंट्स करने कि अवश्यकता होगी। | 300-1k | Click Hare |
“Hardcore Programmer” | 7-9 माह भी लग सकता है। | 1k-2k | Click Hare |
फ्री मे हैकिंग कैसे सीखे
मोबाइल से हैकिंग कैसे सीखे? – Hacker Kaise Bane Mobile Se
मोबाइल से हैकिंग सीखना पाॅसिबल है दोस्तो, यदि आप के पास कंप्यूटर नही है
लेकिन आप हैकिंग सीखना चाहते है अपने मोबाइल से हि तो बिल्कुल हि लर्न कर सकते हो।
Play Store मे जाए और एक एप्प डाउनलोड करे, वो एप्प Termux है
इसमे आपको वो सारे Tool मिल जाते है जो Linux Operating System मे दिए गए है
इंटरनेट पर सर्च करके इसके बारे मे औऱ अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है
एप्प का लिंक हमने ऊपर दे दिया है Click Hare पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है।
Hacking Se Paise Kaise Kamaye
जैसा कि हमने आपको Write hat हैकर वाले पैराग्राफ में बताए हैं कि ब्लैक हैट के हमले से उस सिस्टम को
बचाता हैं और उसके बदले में वो सिस्टम मालिक से पैसे लेता हैं। ये एथिकल हैकर का काम होता हैं।
परंतू ब्लैट हैट हैकर सीधे किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम या बैंक हैक करके पैसे चुरा लेता हैं
या उसके मालिक से पैसे का मांग करता हैं।
Read more
Goldfish का साइंटिफिक नाम क्या है
निष्कर्ष
आज हमने सीखा है Hacker Kaise Bane?, हैकिंग क्या है एवं How to become a Legal Hacker अगर आपको यह लेख पसंद आई हो
तो इसे शेयर जरूर करें, और अगर आप इसी प्रकार का लेख चाहते है तो नाॅटिफिकेशन सब्सक्राइब कर सकते है। फ्रेंड्स यदि आप हैकिंग सीख रहे है
तो साथ मे प्रेक्टिस जरूर करें, इससे आपको बहुत ज्यादा सीखने को मिलेगा। Google Hacker Kaise Bane
FAQ
Ans: Kevin Mitnic केवल 14 वर्ष के उर्म में ऐसे कई कंप्यूटर को हैक किया था, इसे दुनिया का सबसे बड़ा हैकर माना जाता हैं।
Ans: वैसे तो कोई सब्जेक्ट वाले छात्र हैकिंग सीख सकता हैं, परंतू यदि वो कप्यूचर रिलेटेड छात्रों को ज्यादा सरल होती हैं
1. B.Tech Electronic & Communication Engineering
2. B.Sc Computer Science
3. BCA Bachelor of Computer Application
4. B. Tech Computer Science Engineering
Ans: हैकिंग सीखने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना पड़ेगा।