Google Meet एप्प क्या हैं एवं कैसे यूज करें? सम्पूर्ण जानकारी

फ्रेंड्स आज का आर्टिकल बहुत ही विशेष होने वाले है क्योकि आज हम गूगल मीट के बारे में जानने वाले है! परंतू आपको शायद ये पता नही होगा कि आखीर गूगल मीट क्या होता हैं या फिर इसका Use Kaise Kare, आज आप एक ही आर्टिकल में गूगल मीट के बारे में पुरी जानकारी जानने वाले हो, इसलिए यदि आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

जबसे कोरोना वायरस का कहर दुनिया के ऊपर आया है लोगो को अपने ही घरो से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। परंतू इस बिच इंटरनेट का दायरा बहुत तेजी से Grow हुआ। इसी के वजह से Video Calling तभा Video Conferencing की आवश्यकता बहुत ज्यादा हो चुकी। इन्ही बातो को देखते हुए गूगल ने Google Meet के नाम से इसे लॉन्च किया हैं ताकि लोग अपने घरो में रह करके ही इसका इस्तेमाल से Office Meeting और Online Class कर पाए। आज हम आपको गूगल मीट क्या है इन हिंदी में पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

गूगल मीट क्या हैं? – Google Meet in Hindi

आपलोगो ने Zoom का नाम तो सुने ही होंगे, ये उसी की तरह एक अल्टरनेटिव एप हैं यानि गूगल मीट एक Video Conference एप्प हैं, जो गूगल के द्वारा बनाया गया हैं। फ्रेंड्स कोरोना काल में Zoom एप बहुत ज्यादा पॉपुलर हुए थे, इसके Users की संख्या काफी मात्रा में बढ़ा था। परंतू इस एप्प में लोगो की डेटा चोरी होने की खबर सोशल मीडिया पर चलने लगा, लोग इन खबरो को सुन कर बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे।

गूगल जो की सबसे ज्यादा भरोसेमंद कंपनी है उसने Google Handout और Google Chat के स्थान पर Google Meet को प्रक्षेपण किया हैं। जब गूगल ने इस एप को लोगो के बीच लाया! तो लोगो इससे बाते करने के लिए पैसे देने पड़ते थे, परंतू अब हर व्यक्ति इसे बिल्कुल निशुल्क में उपयोग कर सकता हैं। और 60 मिनट तक 100 प्रतिभागियों हो सकता हैं।

Google Meet Download

यदि आप गूगल मीट ब्राउज़र पर ओपन करना चाहते है तो आपको एप डाउनलोड करने की कोई अवश्यकता नही हैं, या फिर आप अपने कप्यूटर में Open करना चाहते हैं तो निचे चित्र देखे 👇👇

Google Meet Laptop

चलिए अब जानते है कि आप मोबाइल में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. आप अपने मोबाइल ओपन करें
  2. गूगल Play Store पर जाए
  3. जाने के बाद Google Meet सर्च करें
  4. Install पर क्लिक करें
  5. इंस्ट्रल होने के बाद Open पर टैप करें

इतना करने के बाद आपके मोबाइल मे सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।

गूगल मीट पर आईडी कैसे बनाए

ID बनाना बहुत ही आसान हैं आपलोग तो गूगल प्रोडक्ट जरूर इस्तेमाल करते होंगे, और जब इसके प्रोडक्ट Use कर रहे होंगे तो इस पर गूगल अकाउंट बना ही होगा। आपको बस इस एप्प को ओपन करना है और साइन अप कर क्लिक कर देने हैं, आपका आईडी इस पर क्रिएट हो जाएगा।

Google Meet पर मिटींग कैसे करे

  • यदि आप मिटींग क्रिएट करना चाहते है तो New Meeting पर क्लिक करें, एवं जिसे आप लिंक शेयर करना चाहते है उसे साझा कर सकते हैं।
  • अगर आप न्यू Meeting Create करना चाहते है और अपने अनुसार Time सेट करना चाहते है तो आप वो भी कर सकते हैं
  • परंतू इससे पहले आपको Record Video और Pictures को Allow कर देना हैं
  • अगर आपको मिटींग Join करनी है तो Join with a code पर क्लिक करके, Meeting Attend कर सकते हैं

इसी प्रकार से आप नई मिटींग क्रिएट कर सकते हैं, और इतना ही नही आप किसी Others के मिटींग भी जॉइन कर सकते हैं। यदि आपका प्रश्न है गूगल मीट पर मिटींग कैसे करे, तो इसका उत्तर आपको मिल गया हैं।

अन्य लेख पढ़े

Google Meet किस देश का एप्प हैं

जैसा की हमने आपको बता ही चुके है की ऐ App ने किसने डिजाइन किया हैं और गूगल अमेरीका की कंपनी हैं, तो अब आप समझ ही गए होंगे कि यह एप्लिकेशन किस देश का हैं।

Google Meet Kya Hai in Hindi एवं इसके फायदे क्या हैं

यदि आपलोगो को बताऊं कि इसके फायदे क्या है तो, इसके सबसे बड़ा फायदे है डेटा सुरक्षीत, आज के वक्त में हमारा डेटा बहुत बड़ा मायन्य रखता हैं, इसलिए यहां पर हमारा डेटा को कोई नुकसान नही होने वाला हैं।

फ्रेड्स Google लोगो के Data Secure रखने के लिए Google Could पर बनी अनुकूलता का यू़ज करता हैं। इसमे एक साथ 100 Participants हो सकता हैं और अपने मुताबित मिटींग का टाइम भी लगा सकता हैं मुझे इसका सबसे बड़ा फायदा लगा कि ऐ एप बिल्कुल Free of Cost हैं जो कि एक साधारण यूजर्स के लिए बहुत बड़ी बात हैं।

Google Meet Feature

  • केवल एक Gmail आईडी होने से आप इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं
  • Desktop के लिए अलग से सोफ्टवेयर डाउनलोड करने की अवश्यकता नही हैं
  • हम कही बाते कर रहे होते है और उस बिच में जब वीडियो कट होने लगती है तो हमे बहुत गुस्सा आता हैं, परंतू आपको इस एप में ऐसा देखने को नही मिलेगा, बिना किसी बाधा के वीडियो Conferencing करिए।
  • ये लग भग हर डिवाइस मे उपलब्ध हैं वो iPhone/iPad, Laptop या Android सभी में मौजूद हैं।
  • Live Video Call के समय आप Participants के साथ Massage, Files and Link शेयर कर सकते हैं।
  • मिटींग Host करने वाले के पास अधिक Control होते हैं
  • आप अपने स्क्रीन को प्रतिभागियों के साथ बहुत ही सरलता से Share कर सकते हैं।
  • इस एप में आपको Screen setting तथा Adjustable layouts का ऑप्शन भी मिल जाता हैं।

Google मीट के नुकसान

इससे सबंधित कुछ समान्य समस्या होती रहती हैं, जिसे हम अभी जानने वाले हैं।

  • जिस Meeting में केवल एक ही लोग होते है वह अपने आप समाप्त हो जाता है
  • Live telecast
  • मिटींग के लिए समय नियंत्रित है
  • ऑडियो Filter की कमी
  • यदि एक मोबाइल में दो सिम लगे है तो मीट करने में थोड़ी प्रॉब्लम आ सकती हैं।

गूगल मीट क्लासरूम

आप इस एप्प केवल Business meeting ही नही बल्कि क्लासरूम के जैसे एक साथ 100 लोग इसमे एक साथ शामिल हो सकते हैं।

निष्कर्ष

आज आपलोगो को यदि यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें। गूगल मीट एप Hangout का ऑप्शन हैं जो 2017 से चली आ रही हैं, लेकिन जब से कोरोना आया है तभी इसका उन्नति होई हैं इस टूल का विद्दा-संबंधी एवं व्यावसायिक से रिलेटेड उपयोग के लिए बनाया गया था। यदि आपका कोई सवाल हैं तो हमे बता सकते हैं या किसी टॉपिक पर आपको लेख चाहिए तो हमे जरूर बताए.

FAQ

मीट का कोड क्या हैं

जब मिटींग बनाते हो तब आपको Code मिलेगा, या फिर आपको कोई कोड देता है तब आप Meeting Join कर सकते है

गूगल मीट में रिकॉर्डिंग कहां Save होगी

मीट के रिकॉर्डिंग वाला Folder में Save किए जाते हैं।

क्या गूगल मीट फ्री हैं

Yes इसे हर व्यक्ति फ्री में यूज कर सकते हैं, बस गूगल पर Account होना चाहिए

सुनील पासवान इस ब्लॉग के संस्थापक और कंटेंट लेखक हैं, मेरे बारे में अधिक जानने के लिए, About Us पेज पर जाएँ। धन्यवाद

Leave a Comment