Gmail का पासवर्ड क्या हैं कैसे पता करे

आरे भाई मैं तो अपना जीमेल का पासवर्ड भूल गया हूं मै जो पहले जीमेल यूज करता था उसी जीमेल से एक नया फोन में लाॅगिंग करना चाहता हूं लेकिन क्या करू मैने तो उसका पासवर्ड ही भूल चुका हूं। अब सोच रहे है इसका पासर्वड फॉरगेट कर देते है या नया ही जीमेल क्रिएट कर लेता हूं।

नही नया जीमेल क्रिएट करने से पहले एक गूगल पर सर्च कर देते है की जीमेल का पासवर्ड भूल गए हैं अब क्या करू,  शायद मुझे इसका सॉल्यूशन मिल जाए की जो मैने जीमेल का पासवर्ड रखा था वो क्या था।

आप समझ ही गए है की आज हम किस विषय में बात करने वाले है आप बिलकुल सही सोच रहे है आज हम Gmail Ka Password Kya Hai इसी विषय में बात करने वाले हैं। अगर आप अपने पुराने जीमेल को अपने फोन में उसी जीमेल से लाॅगिंग करना चाहते है लेकिन आप उस जीमेल का पासवर्ड भुल गए है तो आपको आजके इस आर्टिकल को पुरा रीड करना चाहिए।

अगर आप इस आर्टिकल को पुरा रीड कर लेते हो तो आप बहुत ही आसानी से अपना जीमेल का भूला हुआ पासवर्ड देख सकते है या यू कहूं की आप जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते है की आपने क्या रखा था।

Gmail Ka Password Kya Hai

जीमेल का पासवर्ड क्या है जानने के लिए अपने मोबाइल में जीमेल एकाउंट ओपन करना होगा आप जीमेल के अलावा आप मोबाइल फोन में Chrome browser ओपन करिए और आपको साइट साइड थ्री डॉट दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।

  • उसके बाद Settings पर क्लिक करें
  • अब Password वाले ऑप्शन पर टच करे
  • अब आपको वह जीमेल सिलेक्ट करना है जिसका आप पासवर्ड देखना चाहते हो।
  • इसके बाद आपको Show का विकल्प दिखने को मिलेगा जो की ऑख के चित्र के जैसा देखने को मिलेगा उस पर आप क्लिक करके अपना जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते हैं।

Gmail ka password kaise pata kare

जीमेल पासवर्ड फॉरगॉट कैसे करे

ऊपर आपने सीखा की कैसे आप जीमेल का पासवर्ड देख सकते है। यदि आप इसके अलावा Gmail Ka Password Forget Kaise Kare ये जानना चाहते है

निचे बताए गए स्पेट को फॉलो करें।

अन्यथा आप इस ब्लॉग पर पब्लिश किया गया दुसरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

चलिए अब आगे बढ़ते है जिस तरह आप सेटिंग मे जाए हो एंव जहा पासवर्ड का ऑप्शन था वहा से भी आप पासवर्ड फॉरगेट कर सकते है।

अगर इससे भी सरलता से पासवर्ड फॉरगेट करना चाहते है निचे बताए गए स्टेप को ध्यानपुर्वक देखें।

Gmail password kaise forget kare

Step 1 : मोबाइल या कम्पयूटर में जीमेल ओपन करें।

Step 2 : जहा आपको जीमेल का Logo दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें।

Step 3 : आपको Add Another Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक किजिए।

Step 4 : अब आप वो जीमेल सिलेक्ट करे किसका पासवर्ड आप Forget करना चाहते है।

Step 5 : जीमेल देने के बाद नेक्स्ट कर क्लिक करें।

Step 6 : आप अब उस पेज पर आ चुके है जहा से पासवर्ड फॉर्गेट कर सकते हैं जहा पर Enter password का बाॅक्स है उसके निचे Forget का ऑप्शन है उस पर क्लिक करें।

जैसे ही आप Forget पासवर्ड पर क्लिक करते हो तो आपसे वो 6 डिजिट का कोड Enter करने के लिए कहा जाएगा। वो 6 डिजिट का कोड आपको उस जीमेल पर आया होगा जिसे आप recovery जीमेल में दिए होंने।

अगर आपको पता नही है की recovery जीमेल में कौन जीमेल आई दिए थे तो जा करके देख ले की कौन जीमेल दिए थे। अगर आप Recovery जीमेल देखना चाहते है तो जिस पेज पर जा करके आपने पासवर्ड देखे है उसी पेज पर आपको Recovery Gmail का ऑप्शन मिलेगा वहा से आप देख सकते है।

जीमेल का पासवर्ड कैसे बदले

हमने आपको ऊपर ये सीखया है की जीमेल का पासवर्ड कैसे देखे और फॉरगेट कैसे करे अब जानते है

की Gmail Ka Password Kaise बदले 

अगर जीमेल का पासवर्ड बदलना चाहते है तो आपको फिर से

उसी प्रोसेस को दोहरानी है। तथा जहा पासवर्ड का विक्लप था उस पर क्लिक करें।

उसके आगे आपसे पासवर्ड देने के लिए कहा जाएगा आप वो पासवर्ड दे ओर जहा पर Enter Password का बाॅक्स बना है और नेक्स्ट करदे।

उसके बाद आप New Password क्रिएट कर सकते है आप एक अच्छा सा मजबुत पासवर्ड दे

उसके बाद Conform Password करें। इतना करने के बाद आपका पासवर्ड बदल चुका हैं।

जीमेल का पासवर्ड मजबूत कैसे कनाए

दुर्बल पासवर्ड रखना आपको क्षति दिला सकता है अगर आपके जीमेल का पासवर्ड ठोस नही है

और अगर कोई आपके जीमेल लाॅगिंग कर लेता है

तो आपको शायद ये नही पता होगा की आपको कितना का क्षति दिला सकता है।

इसलिए जीमेल का पासवर्ड मजबूत रखे ताकि अगर कोई आपके जीमेल लाॅगिंग करना चाहे तो वो कभी ना कर पाए।

निचे आपको एक उदाहरण के तौर पर आपको किस तरह का एक मजबुत पासवर्ड रखने है उसका आइडिया लग जाएगा।

ये पासवर्ड आपको सिर्फ एक आइडिया देने के लिए बताए गए है इसलिए आप इन पासवर्ड का उपयोग ना

तथा आप इतना भी ना याद रहने वाले शब्दो का प्रयोग ना करे।

और यदि आप ऐसे शब्दो का यूज करते है तो कृपया इन पासवर्ड को अपने Notebook में लीखले।

  • 7574@Naa
  • 4541kkL@
  • #1414Uuu
  • India#11
  • 11$1950J

Lean more


फेसबुक का पासवर्ड क्या है कैसे देखे

जीमेल में अपना फोटो कैसे लगाए

ट्यूटर से पैसे कैसे कमाए

हैकर कैसे बने बिना एक भी पैसे खर्च किए


FAQ अक्सर पुछे जाने वाला सवाल

Q :  जीमेल का पासवर्ड कितने डिजिट का होना चाहिए

Ans : आपको हमेश ही एक ठोस पासवर्ड रखना चाहिए जिससे आपके जीमेल को कोई हैक ना कर सके। जीमेल का पासवर्ड आप मिनिमम 8 डिजिट का रखे।

Q : 6 डिजिट का फॉरगेट पासवर्ड कोड किस जीमेल पर आता है

Ans : आपको 6 डिजिट का फॉरगेट कोड उसी जीमेल पर आएगा जो जीमेल आपने Recovery जीमेल में दिए होंगे। अगर आप जीमेल का पासवर्ड फॉरगेट करते है तो उस वक्त Recovery Gmail का अवश्यकता होता हैं।

Q : एक जीमेल कितने डिवाइस में यूज कर सकते हैं।

Ans : आप एक ही जीमेल को अलग अलग डिवाइस में लाॅगिंग कर सकते है लेकिन अगर आप एक जीमेल एक ही डिवाइस में लाॅगिंग करके रखते है तो वो भी ठीक हैं या आप अगर अलग अलग डिवाइस में एक जीमेल यूज करते है तो आप कर सकते हैं।

मेरा नाम सुनील पासवान है, मैं अभी फुल टाइम ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस वेबसाइट के साथ मैंने कई वेबसाइट बनाई हैं जहाँ मैं अपना नॉलेज लोगों के साथ साझा करता हूँ

Leave a Comment