अगर आप जानना चाहते हैं कि Online Paise Kaise Kamaye तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। आज आपको ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी।
2020 तक, इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 696.77M है, दुख की बात यह है कि इतने सारे लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं, लेकिन इनमें से 10 प्रतिशत लोग भी इसका सही उपयोग नहीं करते हैं। ज्यादातर समय वे सोशल मीडिया जैसी साइट्स पर बिताते हैं जो किसी काम की नहीं होती लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इंटरनेट की मदद से लाखों रुपये कमा रहे हैं। आप लोगों को ऐसे ही तरीकों के बारे में बताया जाएगा जिससे आपलोग लाखों रुपये सके।
Online Paise Kaise Kamaye 2023
- YouTube से ऑनलाइन कमाई करें।
- Blogging से ऑनलाइ कमाए।
- Freelancing के जरिए पैसे कमाए।
- Affiliate Marketing
- लोगो को Refer करके
- NFTs क्रिएट करें और ऑनलाइन बेचे
- Short वीडियो कमाई होती हैं
- ऑनलाइन Photo बेचे एंव पैसे अर्न करें
- खुद का मोबाइल Apps बना कर ऑनलाइन पैसे कमाए
- E-Commerce वेबसाइट बनाए एवं ऑनलाइन पैसे कमाए
- Other तरीके से पैसे कमाए
इन सभी के बारे में विस्तार से बताया गया है और इस तरीके के अलावा ऑनलाइन पैसे कमाने के अन्य तरीकों के बारे में भी बताया गया है।
YouTube चैनल
अगर आप अपना कुछ समय निवेश करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए, यूट्यूब से बेहतरीन कमाई होती है और पैसे के साथ-साथ आपको शोहरत भी मिलेगी। अगर आपको एक्टिंग में दिलचस्पी है तो आपको यूट्यूब पर एक चैनल जरूर बनाना चाहिए।
Also Check – Paise Kamane wala Apps
शायद आप नहीं जानते कि लोग YouTube से कितना पैसा कमाते हैं, अगर वीडियो पर व्यूज मिलियन में हैं, तो केवल एक वीडियो लाखों रुपये बनाता है। अगर वह एक महीने में दस वीडियो भी बनाता है तो आप समझ सकते हैं कि वह यूट्यूब से कितने पैसे कमाता होगा। YouTube पर आपको Adsense से ज्यादा Brand Promotion के पैसे मिलते हैं, इसके अलावा YouTube से कमाई के भी स्त्रोत हैं। यदि आप एक YouTube चैनल शुरू करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए गए Niche पर ध्यान कर सकते हैं।
इस Niche पर Youtube Channel Start करें
- Comedy
- Politics News
- Tech News
- Business News
- Tech Video
- Roast Video
- Movies & Web Series Reviews
- Gaming Channel
- Animation Cartoon
- Motivation Video
ये कुछ Niche हैं जिन पर आप वीडियो बना सकते हैं और जब आपका चैनल लोकप्रिय हो जाएगा तो आप आसानी से लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं।
Blogging
ब्लॉगिंग में पैसा भी बहुत है, इससे ऑनलाइन पैसा भी कमाया जा सकता है, बशर्ते जब आप ब्लॉगिंग शुरू करें तो यह न देखें कि शुरूवात में कमाई नहीं हो रही है। क्योंकि ब्लॉगिंग एक लंबी दौड़ का घोड़ा है, अर्निंग होने में थोड़ा समय लग सकता हैं। अगर आप इस क्षेत्र में आना चाहते है तो बिलकुल आ सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
Blogging कैसे करें?
इसके लिए आपको तीन हजार रुपए खर्च करने होंगे, तब आप वेबसाइट बना सकते हैं, होस्टिंग और डोमेन खरीदने में पैसा लगाया जाता है। फिर आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते हैं अगर आप इसमें पैसे खर्च नहीं कर सकते तो आप फ्री में भी वेबसाइट बना सकते हैं। इसके लिए आपको Blogger.blogspot.com पर एक वेबसाइट बनानी होगी, जब कमाई शुरू हो जाए तो आप कुछ पैसे लगाकर किसी दूसरी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से प्रीमियम वेबसाइट होस्टिंग ले सकते हैं।
आप इन Niche पर Blog शुरू कर सकते हैं।
- Job
- Health
- Technology
- Travel
- Business
- News
- Finance
- Product Reviews
- Fashion
- Art
ये कुछ Niche हैं जिन पर आप अपना Blog बना सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
Freelance
फ्रीलांसिंग साइट्स आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद करेंगी। अगर हम बात करे Freelancing क्या है. तो Freelancing साइट का काम होता है Client और Employee को आपस में जोड़ना. अगर किसी को काम चाहिए तो वह उस साइट पर जाकर अपने हुनर के अनुसार काम कर सकता है और बदले में पैसे ले सकता हैं।
फ्रीलांसर साइट पर किस प्रकार का वर्क करें
यह आप पर निर्भर करता है कि आपमें जिस तरह का कौशल है, उसके अनुसार आप उस पर काम कर सकते हैं। अगर आपके पास किसी तरह का कोई हुनर नहीं है और आप उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले हुनर सीखना चाहिए। यदि आप कौशल सीखने पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं,
तो आप youtube या ब्लॉग पढ़कर फ्री में सीख सकते हैं। हम आपके साथ कुछ स्किल्स की जानकारी शेयर करेंगे, जिसे देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा। और यही स्किल आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद करेगी।
- Content Writing
- Video editing
- Logo Design
- QR Code Design
- Instagram Stories Design
- Social media page Create
- YouTube Thumbnail
- Poster
- Business cards
- YouTube intros
यह कुछ आसान हुनर है जिसे आप बहुत ही आसानी से कर सकते है अगर आपको नहीं पता की ये कैसे करना है तो YouTube पर जाकर सीखे। इसे सीखने में सिर्फ दस मिनट का समय लगेगा और इसके लिए आपको कंप्यूटर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, इसे आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं। अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको और भी स्किल्स सीखनी चाहिए जिनमें मोटी रकम है-
- Social media manege
- Web Development
- Digital marketing
- Life style
- Graphic Design
- etc
Affiliate Marketing
अगर आपसे कहा जाए कि आप एफिलिएट मार्केटर से लाखों रुपये कमा सकते हैं, तो क्या आप इसे स्वीकार कर सकते हैं? लेकिन ये हकीकत है इससे आप लाखों रुपये कमा सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?
अगर आप जानते हैं कि Affiliate Marketing क्या है तो आपको यह भी पता होगा कि Affiliate Marketing की प्रक्रिया क्या है। आप किसी और के उत्पाद का प्रचार करते हैं और जब कोई आपके दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसे कुछ कमीशन मिलता है। लेकिन प्रोडक्ट के अलावा एक सर्विस भी हो सकती है जिसे आपको प्रमोट करना है।
Affiliate Link कैसे प्रमोट करें
अगर आप Affiliate Link को Promote करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसे कैसे करें? अगर हम आपसे कहें कि इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनाने की जरूरत है तो यह बयान देना बिल्कुल सही होगा। और फिर आप Product को Promote करके पैसे कमाएंगे, और आप Adsense से पैसे भी कमा सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ तरीके हैं जिनसे आप Affiliate links को Promote कर सकते हैं, मैं आपको एक बात और बताना चाहूंगा कि अगर आपके पास सोशल मीडिया पर ऑडियंस हैं, तो इससे आपको एफिलिएट लिंक्स को प्रमोट करने में काफी मदद मिलेगी।
ऐसे Affiliate Links को Promote करें
- Create Blogg
- YouTube Video Description
- Advertisement
- Whatsapp Group
- Telegram group and channel
- E mail marketing
कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप Affiliate Links को Promote कर सकते हैं, अगर आपके मन में कोई और तरीका है जिससे आप उस Link को Promote करना चाहते हैं तो वह भी जरूर करें।
रेफर एंड अर्न
ऐसे बहुत सारे ऐप हैं जो रेफर करने के पैसे देते हैं और आप ऐप को रेफर करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, अगर आप लोगों को ऐप रेफर कर सकते हैं तो आपको इन तरीकों को जरूर आजमाना चाहिए। आपको Google play store पर बहुत से ऐसे apps मिल जायेंगे जो की रेफरल पर पैसे देते हैं। कुछ ऐसे ऐप हैं जो प्ले स्टोर पर तो नहीं हैं लेकिन लोगो को ऐप रेफर करने के अच्छे पैसे भी मिलते हैं।
Also Check – Paise Kamane Wala Ludo Game
आपको बहुत सारे Whatsapp Groups का लिंक मिल जाएगा, इससे जुड़कर आप Referral Link को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं, इसके अलावा आप अपने Referral Link को दूसरे सोशल साइट्स पर भी लोगों को शेयर कर सकते हैं।
अर्निंग एप्प
- Data Buddy
- RozDhan
- Earnkaro
- Vclip
- Video Buddy
- Task Mate
- Google Option Rewards
- Cointiply
- mCent
- Media Rewards
कमाई करने वाले कुछ ऐप हैं जिन्हें आप डाउनलोड करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
NFTs
NFTs का इस समय काफी चलन है, कई ऐसे NFTs हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है, अगर आप सोच रहे हैं कि NFT क्या है तो इसका मतलब Non Funding Token है, अगर इसे आम भाषा में कहा जाए तो यह एक Arts है। जिसे लोग क्रिएटिविटी के तरीकों से डिजिटली क्रिएट करते हैं, और Opensea जैसी साइट्स पर बेचते हैं। आप इन तरीकों से भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
NFTs कैसे बनाएं?
अगर आप NFT बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपना NFT बनाना होगा किसी और के फोटो का NFT न बनाएं ऐसे में आपका NFT कोई नहीं खरीदेगा। और आपका समय भी बर्बाद होगा, इसलिए अपना खुद का NFT बनाएं और वह Unique होना चाहिए।
NFTs बनाने वाली साइट या एप्प
- Lunapic,com
- Tuxpipic,com
- GoArt
- SKetchAR
इन साइटों और सॉफ्टवेयर की मदद से एनएफटी को ऑनलाइन बनाया और बेचा जा सकता है।
Short वीडियो
लोगों को शॉर्ट वीडियो देखने का बहुत शौक है और यूट्यूब और इंस्टाग्राम ने भी शॉर्ट वीडियो के फीचर लॉन्च कर दिए हैं और शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए कैमरे की जरूरत नहीं है, बस अपना मोबाइल निकालिए, वीडियो बनाकर अपलोड कीजिए।
अगर आप कम समय में अच्छी कॉमेडी कर सकते हैं या आपमें किसी तरह की क्वालिटी है तो आप शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर जरूर आएं। आप यूट्यूब शॉर्ट और इंस्टाग्राम रील्स जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो बना सकते हैं और यह मोबाइल से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।
Photo बेचें और ऑनलाइन पैसा कमाएं
अगर आप अच्छी फोटो क्लिक करते हैं या बनाते हैं तो आप फोटो बेचकर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। तस्वीरें लेने के लिए आपके पास एक अच्छा कैमरा होना चाहिए, ताकि इमेज क्वालिटी अच्छी रहे। अगर आप कैमरे से फोटो क्लिक कर सकते हैं तो अच्छी बात है अगर कैमरा नहीं है तो आप अपने मोबाइल से भी फोटो खींच सकते हैं।

किसका Photo ले?
एक अच्छी तस्वीर के लिए आपको अच्छे शहरों में जाने की जरूरत नहीं है, आप जहां रहते हैं, उसके आस-पास कई ऐसी चीजें हैं, जिनकी आप तस्वीरें ले सकते हैं और ऑनलाइन बेच सकते हैं।
- Animals
- Neture
- Flower
- Human
- House
- Other
इन सब में आप किसी की तस्वीर खींच कर उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं, लेकिन आप किसी की इजाजत के बिना उसकी तस्वीर नहीं ले सकते, इससे कॉपीराइट इश्यू हो सकता है, इसलिए आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
इन वेबसाइट पर Photo बेचे
- Foap
- istock
- Shutterstock
- PhotoDune
- GettyImage
- 500px
- EyeEM
- Adobe Stock
- Twenty20
- Stocksy
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में इसका भी अहम योगदान है।
अपना खुद का Apps बनाएं
अगर आप सोच रहे हैं कि ऐप बनाने के लिए कोडिंग आनी चाहिए और हमें कोडिंग नहीं आती है तो हम Android एप्लिकेशन नहीं बना सकते हैं। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि अगर आपको कोडिंग नहीं आती है लेकिन आप एक मोबाइल ऐप बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको इसके बारे में थोड़ी रिसर्च करनी होगी।
और इतना ही नहीं, आप इसे Google Play Store पर भी अपलोड कर सकते हैं, और आप इसे Monetize करके ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं। आपको Google पर ऐसी कई वेबसाइट मिल जाएंगी जहां से आप Android ऐप बना सकते हैं, लेकिन इससे पहले आपको उस वेबसाइट के बारे में अच्छी जानकारी होने के बाद ही उस वेबसाइट पर ऐप बनाना चाहिए।
E- Commerce Website बनाएं
E-Commerce वेबसाइट बनाकर आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, आपको पता होगा कि आज के समय में लोगों को जिस चीज की जरूरत होती है वो ऑनलाइन ही शॉपिंग करते हैं और आने वाले समय में और भी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो क्यों न इस तरह की वेबसाइट बनाई जाए जहां से लोग शॉपिंग कर सकें।

ऐसे बनाइए E-Commerce वेबसाइट
ऐसे बनाइए E-Commerce वेबसाइट
इसके लिए आपको वेबसाइट होस्ट के लिए होस्टिंग प्रोवाइडर साइट से प्रीमियम प्लान लेना होगा। आप चाहें तो Hostinger का Hosting Plan ले सकते हैं। वेबसाइट को होस्ट करने के बाद वर्डप्रेस इनस्टॉल करें। इसके बाद थीम और प्लगइन इंस्टॉल करें
E-Commerce WordPress Theme in Hindi
- WooCommerce
- Divi
- Metro
- YoZar
- TheGem
- GoYo
इसके बाद आपको थीम को कस्टमाइज करना है, अगर आपको थीम को कस्टमाइज करना नहीं आता है तो आप कस्टमाइज डेमो देखकर थीम को कस्टमाइज कर सकते हैं, या ब्लॉग और यूट्यूब पर वीडियो देखकर थीम को कस्टमाइज कर सकते हैं।
ऑनलाइन पैसे कमाने के अन्य तरीके
Online Survey से
Online Paise Kaise Kamaye के बारे में आप जो भी तरीके जानते हैं उन सभी तरीकों पर काम करना शुरू कर दें। आइए अब जानते हैं कि ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। आपको कई वेबसाइट या ऐप मिल जाएंगे जो आपको सर्वे पूरा करने के लिए भुगतान करते हैं। वो भी यूएस डॉलर में, अगर आपको नहीं पता कि सर्वे वेबसाइट या ऐप कहां मिलेगा तो आपको गूगल पर आकर सर्वे वेबसाइट सर्च करना होगा, आपको बहुत सारी साइट मिल जाएंगी।
YouTube थंबनेल बनाएं और बेचें
YouTube Thumbnail बनाना और बेचना Freelancer कहलाता है लेकिन हम Mobile से ही Thumbnail बनाना और बेचना जानेंगे, Freelancing से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है लेकिन पहले हम जानते हैं Mobile से Thumbnail कैसे बनाते और बेचते हैं
मोबाइल से यूट्यूब वीडियो के लिए थंबनेल बनाना बहुत ही आसान है, बस आपको एक ऐसा ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसकी मदद से आप थंबनेल बन सकें।
- Canva
- Snappa
- PicMonkey
- Pixlr
- PicPlayPost
इन सब की मदद से आप Thumbnail बना सकते हैं और आप चाहें तो Freelancer साइट्स पर भी बेच सकते हैं। इसके अलावा आप वहां फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करके भी सेल कर सकते हैं।
खुद कोर्स बनाए तथा Online Course sell करें
आजकल हर व्यक्ति को किसी न किसी क्षेत्र का ज्ञान है, उन कौशलों को दूसरों को सिखाकर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। आप अपने कोर्स को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं, आप चाहें तो अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और अपने कोर्स बेच सकते हैं, लेकिन किसी को कुछ भी सिखाने से पहले आपको इसके बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
Instagram से पैसे कमाएं
अगर आपके Instagram पर अच्छे Audience हैं तो आप Instagram से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आपको ब्रांड प्रमोशन के लिए भुगतान किया जाएगा, और आप एफिलिएट मार्केटिंग करके इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप Instagram के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं।
अपनी आवाज ऑनलाइन बेचो
ऐसी कई कंपनियां हैं जो वॉयस डबिंग का बिजनेस करती हैं और उन्हें तरह-तरह की आवाजों की जरूरत होती है, वे वीडियो में इस्तेमाल करती हैं, ऐसे में आप अपनी आवाज बेचकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Online T-Shirt design से कमाई करें
T-Shirt design का भी काम कर सकते हैं आपको Freelancing Site पर जाना है और वहां पे काम पकड़ लेनी हैं।
Data entry
आपके पास PC/Laptop है तो Data entry का वर्क कर सकते है और ये काम भी Freelancing साइट पर उपलब्ध हैं।
और भी तरीके हैं ऑनलाइन पैसे के
- Content Writing
- Domain Buy and Sell
- Online Teaching
- Business cards Design
- Create Instagram page and Sell
- YouTube Channel बेचे
- Website बनाए एवं बेचे
- Facebook Page क्रिएट करके बेचें
- Shorts Video Ad
- Creative Writing
- Video effect
- Photo Background Remove
- Animation वीडियो दुसरे के लिए क्रिएट करके
- Telegram चैनल या Group बेचें
- Quize सावलो का जवाव देकर करके पैसे अर्न करें
- Watch Video & Earn money
- Dudo खेले और पैसे कमाए
- Game खेल करके
- E-Book
- Life Stily Adverser
- Social media manner
- ऑनलाइन क्रिकेट खेले
- Dropshiping
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आवश्यक सामग्री
ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके भी जानते हैं, लेकिन अब क्या जरूरत है कि हम ऑनलाइन कमाई शुरू कर सकें। तो दोस्तों इसके लिए लैपटॉप, मोबाइल, कौशल और इंटरनेट होना चाहिए। अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप इसे मोबाइल से भी कर सकते हैं। इस लेख में वर्णित सभी विधियाँ से पैसे कमाने में एक दो ही तरीके होंगे जिसमे आपको कंप्यूटर की आवश्यकता होगी। और बात करें Skill की तो आप इसे सीख भी सकते हैं, हमने आपको बताया है कैसे सीखें, अब बात करते हैं इंटरनेट की, इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी है नहीं तो आप ऑनलाइन काम नहीं कर सकते।
ऑनलाइन ही पैसे क्यों कमाए?
इंटरनेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, इसने लोगों के काम को आसान कर दिया है, एक जगह बैठकर दुनिया की जानकारी हासिल की जा सकती है, और एक छोटे से गांव में बैठकर दुनिया के किसी भी देश के ग्राहक तक पहुंचा जा सकता है साथ काम कर सकते हैं।
ऑनलाइन पैसे कमाने में कितने लोग Susses हुए है
वैसे तो विभिन्न लोग है जो ऑनलाइन के माध्यम से पैसे कमाने में सफल हुए है, उन सबके बारे में बताने के लिए बहुत समय लग सकता है और हो सकता है इतने लोगो के बारे मे एक एक करके बताना पॉसिबल न हो, इसलिए हम कुछ जाने पहचाने लोगो के विषय में जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो ऑनलाइन पैसे अर्न करने में काफी ज्यादा कामयाब हुए हैं।
- CarryMinati
- Amit Bhadana
- BBkiVinus
- R2Hell
- Trigard inssan
- TechnoVedant
- Pawan Agarwal
- Technical Ripon
- Satish kushwaha
- Hindime.net
इस दी गई जानकारी से आप समझ ही गए होंगे कि कितने लोग इंटरनेट से पैसे कमाने में कामयाब हुए हैं और पैसे के साथ-साथ नाम भी कमाया है। आप भी इस तरह का काम कर सकते हैं। जब आप किसी एक क्षेत्र में सफल हो जाते हैं तो और भी अधिक कमाई के स्त्रोत खुल जाते हैं, आपको किसी एक पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में वीडियो
Disclaimer
ऑनलाइन पैसे कमाने के जितने भी तरीके आपको बताए गए हैं उनमें से एक भी तरीका ऐसा नहीं है जो आपको नौकरी की तरह एक फिक्स सैलरी दे सके। आप एक महीने में दस लाख और उससे भी कम कमा सकते हैं। और अगर बात करें कि पैसा मिलने में कितना समय लग सकता है तो यह आपके काम के हिसाब से तय होगा। इसमें दी गई जानकारी से अधिक या कम पैसे मिलने में समय लग सकता है।
FAQs
Online पैसे कमाने के बारे में इस लेख में विस्तार से बताया गया है, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए आप इन्हें पढ़ सकते हैं।
शेटर मार्केट मे 1 दिन मे एक लाख कमया जा सकता है।
है, बिलकुल ही लूडो गेम से पैसे कमाया जा सकता है।
इंटरनेट की हेल्प से घर से पैसे कमाया जा सकता है.
गेम खेले एवं शेयर मार्केट मे इंवेस्ट करेके।
Dream11 एवं MPL जैसे खेल कर पैसे अर्न कर सकते हो।
Advertising से कम समय मे ज्यादा पैसे कमाया जा सकता है।
सैकड़ो तरीके है फोन से पैसे कमाने का
RUSH नाम के एक एप्लिकेशन है जिममे आप बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे अर्न कर सकते हो।
निष्कर्ष
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग से जुड़े रहें, और यदि इस लेख से संबंधित आपके कोई प्रश्न हैं तो आप टिप्पणी करके पूछ सकते हैं। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।