Business Kyo Karna Chahiye – बिजनेस करना क्यों जरूरी है

हाय फ्रेंड्स आज आपलोग जानने वाले हो कि बिजनेस करना क्यो आवश्यक है और इसका हमारे लाइफ पर कैसा प्रभाव परता हैं, वो सभी हम आजके आर्टिकल में जानेंगे, इसलिए आप सब इसे अंत तक जरूर पढ़े। फ्रेंड्स यदि आप कन्फ्यूज इस बात को लेकर है कि बिजनेस करना क्यो महत्वपूर्ण हैं, तो आपको शायद याद होगा जब कोरोनो आया था और जब लॉकडाउन लगा था तब कितने लोगो को Job चली गई थी, ऐसा नही हैं कि केवल उन्ही लोगो को नुकसान हुआ जो जॉब करता हैं बल्कि इस दौरान तो बिजनेस को भी हानी हुई किंतू उनलोगो के लिए ज्यादा मुसीबत भरा पल था।

बिजनेस क्यों करना चाहिए?

Business क्यों करना चाहिए? इसका कोई उत्तर नही हैं कि क्यो करना चाहिए, यदि आपको लगता है कि आप व्यवसाय कर सकते हैं या आपके पास ऐसे बिजनेस आइडिया है जो आपको प्रॉफिट पहूंचा सकता हैं, तो आप बिजनेस कर सकते हैं। या फिर ऐसा भी हो सकता हैं कि व्यवसाय करना आपको पसंद हैं एवं बिजनेस के बारे में ज्ञान भी, तो आप ऐसे में बिजनेस कर सकते हैं, ऐसा बिलकुल भी नही हैं कि आपको Business करना ही चाहिए। यदि आपको लगता है कि आपके लिए जॉब सही है तो आप Job भी कर सकते हैं ये आपके ऊपर हैं, बस आज हम बिजनेस करने के कुछ फायदे जानेंगे, जो कि जीवनकाल में काफी ज्यादा मान्यता रखता हैं।

यह पढ़े – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

बिजनेस के फायदेBusiness Benefits in Hindi

1️⃣ बिजनेस में आप खुद का बॉस होते हैं: यदि आपलोग Rich Dad Poor Dad Book पढ़े होंगे तो आपको याद होगा कि उसमे इस बात को उल्लेख किया हैं।

आप इस विषय में जानते होंगे कि नौकर में आपको Fix वेतन दिए जाते हैं, और छुट्टी भी नही मिलते हैं। यदि आपको किसी दुसरे के लिए काम नही करना हैं

खुद के लिए मेहनद करना चाहते है तो आपको बिजनेस कि ओर जाना चाहिए।

2️⃣अपने इक्छा अनुसार काम करो: आपको ये भी पता होगा कि, जो लोग Job करते हैं वो अपने इक्छा से वर्क नही कर सकते हैं।

कभी उसे वर्क करने का मन भी ना करे, फिर उसे Office जाना पड़ता हैं, लेकिन बिजनेस में आप अपने मन मुताबिक काम कर सकते हैं।

3️⃣Job जाने का डर: अगर आप कहीं नौकरी करते होंगे तो आपको पता होगा कि नौकरी जाने का डर हमेशा रहता हैं।

4️⃣ज्यादा कमाई: बिजनेस में जो भी मुनाफा होते है वो सभी आपका होंगा,

इसलिए बिजनेस में आप अधिक पैसे कमा सकते हैं।

5️⃣वित्तीय स्वतंत्रता: यदि आप Financial Freedom चाहते है तो आपको बिजनेस निश्चित हि करना चाहिए,

क्योकि बिजनेस के माध्यम से आपको वित्तीय स्वतंत्रता भी मिल सकता हैं।

बिजनेस करने के नुकसान

  • Risk: व्यापार करने में जोखिम हैं, यदि उदाहरण ले करके बताए तो, मान लेते हैं आपके पास एक बेस्ट बिजनेस आइडिया हैं और आपने उसमे अपना सारे पैसे लगा दिया, और ये बिजनेस नही चला, तथा आप इस चक्कर में सक्रिय नौकरी भी छोड़ दिया, ऐसे में आप समझ सकते है कि किस प्रकार का परिस्थित उत्पन्न हो जाएगा।
  • व्यवसाय में Long टाइम तक कार्य करना परता हैं। इत्यादि

ये हमने आपको व्यवसाय करने के कुछ फायदे और थोड़ा नुकसान के विषय में बताए हैं।

बिजनेस करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी क्या हैं

हालांकि यदि आप व्यापार स्टार्ट करने का सोच रहे हैं तथा आपको यह नही पता हैं कि बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण क्या हैं। आपको बता दे कि इसके लिए ज्यादा आवश्यक हैं, मार्केट का जानकारी ये बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अभिनय करते हैं जो नये बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, यदि आप भी Business Start करना चाहते हैं तो मार्केट के रिसर्च अच्छे से करलें।

इसे भी पढ़े

पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया

हार्डवेयर बिजनेस कैसे करें

बिजनेस कितने प्रकार के होते हैं

व्यापार के मुख्य 6 प्रकार के बारे में बताए गए हैं जो कि इस प्रकार हैं –

  1. मैन्युफैक्चरिंग: यदि आपको इसका मतलब बताऊं, तो मैन्युफैक्चरिंग वह व्यवसाय होता हैं जो किसी प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चरिंग की जाती हैं।
  2. मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM): इसमें किसी कंपनी के साथ जुड़ करके, तथा आप अपने निचे अन्य मेंबर को जोइन करने का कार्य करते हैं।
  3. डिस्ट्रीब्यूशन: इस बिजनेस में किसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का प्रोडक्ट ले करके दुकानदार तक पहुंचाने का कार्य किया जाता हैं।
  4. सर्विस: इसमे आप ग्राहक को किसी प्रकार के सर्विस Provide करने के बदल में पैसे चार्ज करते हो। जैसे सैलून, ब्यूटी पार्लर, मकान रंगने का कार्य, कार सर्विस इत्यदि सर्विस बिजनेस हैं।
  5. फ्रेंचाइजी: इस व्यापार में किसी कंपनी का फ्रेंचाइजी ले करके उसके नाम से आप Store ओपन कर सकते हैं।
  6. रिटेल: इसका उदाहरण हैं- पकड़ो कि दुकान एवं किराना स्टोर इत्यादि

इन में से जो भी बिजनेस आपके अनुसार उचित हो उसे आप स्टार्टअप कर सकते हैं,

परंतू याद रहे कोई भी व्यवसाय Startup करने से पहले मार्किट Research जरूर करें।

निष्कर्ष

यदि आपको किसी विषय में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हमें आपका कमेंट का इंतजार रहेगा।

व्यापार के उद्देश्य क्या हैं?

व्यापार के उद्देश्य के बारे मे लोगो का यह मनना हैं कि इसका मुख्य उद्देश पैसे का लाभ कमाना हैं।

12 महीने चलने वाले बिजनेस कौन सा हैं?

कपड़े बेचने का बिजनेस 12 महीने चलता हैं।

व्यवसाय की प्राकृत क्या हैं?

इसका शाब्दिक मतलब होता हैं, व्यस्त रहना, और पैसे में लाभ होना।

मेरा नाम सुनील पासवान है, मैं अभी फुल टाइम ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस वेबसाइट के साथ मैंने कई वेबसाइट बनाई हैं जहाँ मैं अपना नॉलेज लोगों के साथ साझा करता हूँ

Leave a Comment