Bina Face Dikhaye YouTube Se Paise Kaise kamaye 2022?

नमस्कार दोस्तो मेरा नाम है सुनील और आपका स्वागत है इस वेबसाइट पर। आपको तो पता चल हि गया होगा कि आजका यह आर्टिकल किस टाॅपिक होने वाला है।  दोस्तो आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे कि ऐसे बहुत सारी आडियाज है जो कि बिना चेहरे दिखए यूट्यूब पर विडियो बना कर पैसे कमा सकते है परंतू हम आपके ऐसे कुछ आइडिया शेयर करने जा रहे है जिस पर आप बिना चेहरे दिखाए विडियो बना सकते है।

और लाखो में भी पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत एवं रीसर्च करने कि अवश्यकता होगी। अगर आप इतना मेहनत करने के लिए तैयार है तब आप आगे बताए गए आडिया को पढ़े तथा आप अपने हिसाब से यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते है। इसके अलावा अगर आप मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है तो आप दुसरा आर्टिकल पढ़ सकते है। अभी बिना चेहरा दिखाए यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जान लेते हैं।

Bina Face Dikhaye YouTube Se Paise Kaise kamaye?

जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताए है कि यूट्यूब पर बिना चेहरा रिवील किए भी ऐसे बहुत सारी Niche है जिस पर आप विडियो बना सकते है। लेकिन आपको हम ऐसे टाॅपिक पर विडियो बनने का सुझाव देंगे जिस पर बड़े ही सरता से विडियो बना सकते है और अर्निंग भी अच्छा होगा तो चले जानना स्टार्ट करते है

SR. N. बिना चेहरा दिखाए यूट्यूब चैनल शुरू करने का आइडिया चैनल शुरू करने के लिए जरूरते समाग्री
1. Education चैनल। इस पर आप सिर्फ अपने मोबाइल से ही वीडियो बना सकते हो।
2. Biography चैनल भी बना सकते है। इसमे भी केवल मोबाइल ही लगेगा।
3. Movie and Web series Review इसके ऊपर भी चैनल क्रिएट करें। इस Niche पर वीडियो बनाने के लिए मोबाइल हि लगेगा।
4. Book Summary भी अच्छा विकल्प है। इसमे भी मोबाइल का होना जरूरी है और Summary बताने से पहले आप उस Book को जरूर रीड करें।
5. History का भी आप चैनल बना सकते हो। इसमे भी आपको मोबाइल का ही अवश्यकता होगा।
6. News का चैनल। यह अच्छा ऑप्शन है बिना चेहरे दिखाए वीडियो बनाने का और इस पर भी वीडियो क्रिएट करने के लिए सिर्फ फोन का ही जरूरत पड़ेगा।
7. Motivation चैनल। पर विडियो बनाने के लिए एक मोबाइल हि काफी है।
8. Fact Niche पर भी मिलियन में View आते है। इस टाॅपिक पर आप केवल मोबाइल से हि वीडियो बना सकते हो।
9. Celeb Net Worth Lifestyle पर चैनल बनओ। इसके लिए भी एक स्मार्टफोन ही बहुत है।
10. Unbox के ऊपर चैनल क्रिएट करे। आप इस पर भी वीडियो केवल फोन से क्रिएट कर सकते हो।

Education चैनल

दोस्तो अगर आप Education के ऊपर चैनल क्रिएट करना चाहो तो कर सकते हो अगर आप चाहो तो ऑनलाइन पढ़ा भी सकते हो और अगर पढ़ाना नही चाहते तो आप स्कूल या काॅलेज में होने वाला एग्जाम या रिजल्ट के बारे में इनफाॅर्मेशन दे सकते हो। इस Niche पर भी काफी ज्यादा Views आते है और इस पर आपको कभी भी टाॅपिक खत्म नही होगा हमेशा ही नये टाॅपिक आप के सामने आ जाएगा बस आपको एक्टिव रहना होगा। कब कौन सा एग्जाम होने वाला है एवं कब रिजल्ट आने वाले है

इस Niche के ऊपर मोबाइल से साथ साथ आपके Voice की जरूरत होगा क्योकि बिना बोले कुछ जानकारी नही दे सकते। अगर आप अपना Voice भी नही दे सकते तो लिख कर बता सकते है लेकिन हम आपको यही कहना चाहुंगा कि आप कम से कम अपना Voice जरूर दे। दोस्तो आप अपनी आवाज़ बेच कर ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हो इसलिए आपनी वीडियो में अपनी आवाज़ करूर दे।      ye

Biography

इस Niche पर अगर आप काम करते हो तो ऐ बहुत हि सरल होगा Bina Face Dikhaye YouTube Se Kaise Kamaye आप इस पर मोबाइल से ही कर सकते है अगर लैपटाॅप है तो और भी अच्छी बात है। अगर नही है तो आप केवल मोबाइल से ही वीडियो बना सकते हो। अपको यह रिसर्च करने की अवश्यकता होगा कि किसका जीवन परिचय देना चाहते है लेकिन आपको यह एक बात याद रखने कि जरूरत है कि आप किसका भी Biography बताए।

तो लोग जानता हो और उसके बारे में जानने मे उसका दिलचस्प भी हो अगर ऐसा नही होता है तो आपके वीडियो पर Views भी नही आएगा। अगर आप यह सीखना चाहते है किसके Biography पर अच्छे Views आते है तो आप अपने Niche से रीलेटेड चैनल को Follow कर सकते है तथा अच्छे से सीख सकते हैं। आप यह भी सीख सकते है की किसका आप Biography बताएंगे उसका Image कहा से ला सकते है ताकि Copyright का कोई मुद्दा ना हो।

Movie और Web Series का Review

दोस्तो आपको तो पता हि होगा कि जब भी कोई नई मूवी रिलीज होती है तो लोग कितने ज्यादा इंटरनेट पर सर्च करता है इधर उधर से डाउनलोड भी करने की कोशिश करता है और इससे भी ज्यादा धमाका तो तब होती है जब कोई मूवी हिट होती है। अगर आप यूट्यूब पर देखे तो मूवी रिव्यू पर मिलियन में Views आया हुआ है। एवं Web Series Review पर भी आपको यूट्यूब पर ऐसे बहुत सी विडियो मिलेगा जिस पर मिलियन में Views है।

तो क्योकि ना आप भी ऐसे Niche पर विडियो बनाना शुरू करे जिस पर मिलियन में Views आते है और कभी टाॅपिक भी खत्म नही होगा। ना आपको लैपटाॅप कि अवश्यकता होगा और ना ही कैमरे की अपने मोबाइल से ही कर सकते है एवं आपको अपने चेहरे भी दिखाने कि जरूरत नही होगा। दोस्तो अगर आप इस Niche पर चैनल शुरू करने का निर्णय कर लिए हो तो आप बिलकुल ही कर सकते हो आप मूवी एवं वेब सीरीज के अलावा Music का भी Review जरूर करे। लेकिन आपको Copyright को हमेशा ध्यान में रखना होगा। अभी और जाने की Bina Face Dikhaye YouTube Se Paise Kaise Kamaye

बिना चेहरा दिखाए Book Summary कर के यूट्यूब से पैसे अर्न करो।

दोस्तो आपको यूट्यूब पर ऐसे भी चैनल देखने को मिलेगा जो लोगो को Book Summary का वीडियो देते है और विडियो पर अच्छा खासा Views आती है। दोस्तो इसका अर्थ यह है कि लोग यूट्यूब पर केवल एंटरटेनमेंट का हि विडियो नही देखता है वो यूट्यूब पर कुछ सीखने के लिए भी आता है आपको YouTube पर ऐसे बहुत चैनल मिलेगा जो लोगो को सीखा कर अच्छे पैसे कमा रहे हैं आप भी इस तरह का चैनल शुरू कर सकते है।

इस प्रकार का चैनल स्टार्ट करने के लिए आपको Book रीड करना होगा अगर आपको Book रीड करने में दिल लगता हो तो आप इस प्रकार का चैनल स्टार्ट कर सकते है इसमे आपको नये नये चीजें के बारे मे सीखने को भी मिलेगा। और जो भी Book आप पढ़े उसका Summary का वीडियो बना कर YouTube पर Upload करे लेकिन अगर आपको Book Reading में इंटरेस्ट हो तो ही इस Niche पर चैनल क्रिएट करें।

History के ऊपर चैनल बनाए।

अगर दोस्तो आप History पढ़ रहे हो तो आप इस Niche पर भी एक चैनल बना सकते है आप पढ़ाई के साथ साथ यूट्यूब पर विडियो भी बना सकते है और जब चैनल मोनेटाइज हो जाती है तो उससे आप पैसे भी अर्न कर सकते है। Bina Face Dikhaye YouTube Se Paise Kasie Kamaye

YouTube पर News का चैनल बना कर बिना चेहरा दिखाए पैसे कमाए।

दोस्तो News Niche पर वीडियो क्रिएट करना बिना यूट्यूब पर चेहरा दिखए YouTube से अच्छे पैसे कमा सकते है आपको कही बाहर जाकर News वीडियो बनाने के लिए अवश्यकता  नही है और लैपटाॅप का भी जरूरत नही है आप सिर्फ मोबाइल से ही कर सकते है। आपको तो यह पता ही होगा कि News का वीडियो केवल YouTube कितने सारे व्यक्ति देखते है तथा कुछ News चैनल पर आपको 10 मिलियन से से अधिक सब्सक्राइबर भी है।

आइए अब बात कर लेते है कि अगर आप इस Niche पर चैनल क्रिएट करना चाहे तो कैसे कर सकते है सबसे पहले YouTube पर चैनल बनाए अगर इसके ऊपर आर्टिकल रीड करना चाहते है तो इस पर लिखा गया आर्टिकल रीड कर सकते हैं। YouTube चैनल कैसे बनाए जब आप चैनल बना ले तो News विडियो बनाने के लिए टाॅपिक आप Google News से ले सकते है आप चाहे तो Google Trend का भी हेल्प ले सकते है। और आप कुछ News चैनल का विडियो जरूर देखे इससे आपको विडियो बनाने का आइडिया लग जाएगा।

Motivational विडियो बनाए।

आप इस Niche पर भी काम कर सकते है मोटिवेशनल वीडियो पर भी अच्छे Views आते है अगर आप इस Niche पर वीडियो बनाना चाहे तो आप बना सकते है। अगर आपको यह नही पता है कि वीडियो बनाने कि शुरूवात कैसे करे तो YouTube से हैल्प ले सकते हो आपको अपके प्रश्न के अनुसार उत्तर मिल जाएगा।

Fact के ऊपर वीडियो बनाए।

अगर आपका Fact में थोड़ी भी इंटरेस्ट रखते होंगे और कभी आपने इस पर वीडियो देखा होगा तो आप कभी ना कभी FactTechz का वीडियो जरूर देखे होंगे जो कि 17.4M + है  इससे आपको पता चल गया होगा कि इस Niche पर भी कफी ज्यादा लोग वीडियो देखना पसंद करते है एवं ऐसे वीडियो पर भी Views भर भर के आते है। तो अगर आप इस Niche पर चैनल क्रिएट करना चाहे तो कैसे कर सकते है जैसे कि हमने आपको पहले भी बता दिया है कि जो 10 Niche आपको बताने जा रहे है उस पर अगर आप वर्क करते है तो किन चींजे की जरूरत पड़ेगा।

Fact

आइए अब यह जान देते है कि अगर आप इस Niche पर काम करना चाहे तो वीडियो कैसे बना सकते है। आपको इंटरनेट से ऐसे जानकारयो को तलाशने है जो कि लोगो के साथ शेयर करने योग्य हो और जब आप इसे लोगो को बताए तो उसे भी आपका वीडियो देखने में अच्छा लगना चागिए। इसके लिए आपको काफी ज्यादा रीसर्च करने की अवश्यकता होगी यह सारा काम आप अपने मोबाइल से ही कर सकते है। इस Niche पर आप Bina Face Dikhaye YouTube Se Paise Kaise ऐ जो सवाल है उसका जवाव मिल जाएगा।

बिना चेहरा दिखाए आप Celeb Net Worth Lifestyle Niche पर चैनल बना कर पैसे कमा सकते है।

हमने आपको Biography के ऊपर किस प्रकार से वीडियो बनानी है वो भी बताए है लेकिन आप इस Niche पर भी चैनल बना सकते हो और बिना चेहरे दिखाइए यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो। इस Niche में आपको सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल के बारे में लोगो को बताना हैं। आपको इंटरनेट पर सर्च करनी है की किस सेलिब्रिटी के लाइफस्टाइल के बारे में लोगो को बताना चाहते है।

बिना चेहरा दिखाए Unbox Niche पर चैनल क्रिएट करें।

अगर आप इस Niche पर चैनल क्रिएट करोगे और जब चैनल थोड़ा लोकप्रिय हो जाती है तथा चैनल मोनेटाइज हो जाती है तथा Views भी अगर अच्छे आने लगते है तो आप इससे पैसे अच्छे अर्न करोगे। आपको एडसेंस के अलावा भी प्रोडक्ट Review का पैसे दिया जाएगा। इससे आपको डबल अर्निंग होगा लेकिन हो सकता है जब आप इस Niche पर वर्क करना स्टार्ट करे तो शुरूआती दौर में आपको Unboxing का पैसे ना मिले।

और दोस्तो स्टार्टिंग मे आपको प्रोडक्ट भी ना मिले जिसे आप Unbox कर सके। तो चले अब बात करते है कि किस प्रकार का प्रोडक्ट Unboxing करेंगे। Smart Phone, Smart Watch, Camera etc ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट है जिसे आप Unboxing कर सकते है हमने तो केवल एक आडिया दिए है कि किस प्रकार के प्रोडक्ट आप Unboxing करेंगे। दोस्तो आपको पता चल हि गया होगा कि बिना चेहरा दिखाए पैसे कैसे कमाए या Bina Face Dikhaye YouTube Se Paise Kaise Kamaye.

निष्कर्ष

अगर आप किसी टाॅपिक पर आर्टिकल चाहते है तो हमे बता सकते है हम आपके लिए उस पर आर्टिकल लिखने का पुरा कोशिश करेंगे। और अगर आप हमसे जरूरना चाहते है तो आप सोशल मीडिया पर Follow जरूर करें।

मेरा नाम सुनील पासवान है, मैं अभी फुल टाइम ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस वेबसाइट के साथ मैंने कई वेबसाइट बनाई हैं जहाँ मैं अपना नॉलेज लोगों के साथ साझा करता हूँ

Leave a Comment